आमतौर पर देखा जाता है कि ट्रैफिक में एंबुलेंस के फंस जाने की वजह से कई बार मरीज की मौत तक हो जाती है लेकिन हैदराबाद में एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने जो किया वो जानकर आप भी उनके हौसले को सलाम करने लगेंगे.
हैदाराबाद में भीड़भाड़ वाली सड़क पर फंसी एंबुलेंस को आगे निकालने के लिए ट्रैफिक कॉन्स्टेबल जी बाबजी, शहर के सबसे व्यस्त एबिड्स से कोटि के रास्ते पर एम्बुलेंस के लिए रास्ता बनाते नजर आए. इस दौरान वो एक किलोमीटर से ज्यादा दूरी तक दौड़ते नजर आए.
एक निजी अस्पताल तक पहुंचने के लिए संघर्ष कर रही एक एंबुलेंस के सामने दौड़ते हुए बाबजी का वीडियो अब वायरल हो गया है और उनके इस प्रयास ने न केवल लोगों का ध्यान आकर्षित किया है बल्कि उनके वरिष्ठ अधिकारियों ने भी उनके इस प्रयास की सराहना की है.
बाबजी के अनुसार, वो सोमवार शाम जंक्शन पर ट्रैफिक का प्रबंधन कर रहे थे, जब उन्होंने एंबुलेंस को एक मरीज को ले जाते हुए देखा. ट्रैफिक जाम होने की वजह से मरीज के परिजन बेहद चिंतित थे जिसके बाद उन्होंने एंबुलेंस को सबसे पहले वहां से निकालने का फैसला किया.