scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

म्यांमार में TikTok पर सेना के जवान ने कहा-जहां मिले प्रदर्शनकारी मार दूंगा गोली

जहां मिले प्रदर्शनकारियों मार दूंगा गोली
  • 1/7

बीते महीने भारत के पड़ोसी देश म्यांमार में वहां की सेना ने लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई सरकार का तख्ता पलट करते हुए सत्ता पर कब्जा जमा लिया. अब इसके विरोध में वहां की आम जनता और सेना आमने-सामने हैं. हर दिन वहां विरोध-प्रदर्शन के दौरान सेना और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो रही हैं. इसी कड़ी में अब म्यांमार की सेना के जवान टिकटॉक वीडियो के जरिए लोगों को बंदूक दिखाते हुए गोली मारने की धमकी दे रहे हैं.

जहां मिले प्रदर्शनकारियों मार दूंगा गोली
  • 2/7

तख्तापलट के खिलाफ प्रदर्शनकारियों को मौत की धमकी देने के लिए सशस्त्र म्यांमार सेना के सैनिक और पुलिस जवान टिकटॉक का उपयोग कर रहे हैं. वहीं इसको लेकर उठ रहे सवाल के बाद चीनी कंपनी टिकटॉक के प्रमुख ने कहा कि हिंसा को भड़काने वाली सामग्री को प्लेटफॉर्म से हटाया जा रहा है.
 

जहां मिले प्रदर्शनकारियों मार दूंगा गोली
  • 3/7

डिजिटल राइट्स ग्रुप म्यांमार और आईसीटी फॉर डेवेलपमेंट (MIDO) ने कहा कि उसे 800 से अधिक ऐसे  सैन्य वीडियो मिले हैं जो बढ़ते रक्तपात के समय प्रदर्शनकारियों को और उत्तेजित कर रहे हैं. संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के मुताबिक इस खूनी संघर्ष में सिर्फ बुधवार को 38 प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई थी.
 

Advertisement
जहां मिले प्रदर्शनकारियों मार दूंगा गोली
  • 4/7

MIDO के कार्यकारी निदेशक हतीक आंग ने कहा कि ऐप पर वर्दीधारी सैनिकों और पुलिस जवानों के लोगों को धमकी देने के सैकड़ों वीडियो हैं. हालांकि इस तरह के आरोप पर  सेना के प्रवक्ता ने कोई जवाब नहीं दिया.
 

जहां मिले प्रदर्शनकारियों मार दूंगा गोली
  • 5/7

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने फरवरी के अंत में एक वीडियो जारी किया था, जिसमें सेना का एक जवान कैमरे पर बंदूक दिखाकर निशाना बनाते हुए प्रदर्शनकारियों से कहता है कि "कमबख्त मैं तुम्हारे चेहरे पर गोली मारूंगा और मैं असली गोलियों का उपयोग कर रहा हूं."

जहां मिले प्रदर्शनकारियों मार दूंगा गोली
  • 6/7

वीडियो में वो वर्दीधारी आगे कहता है. "मैं आज रात पूरे शहर में गश्त करने जा रहा हूं और मैं जिसे भी देखूंगा उसे शूट करूंगा . अगर आप शहीद बनना चाहते हैं तो मैं आपकी इच्छा पूरी करूंगा."रॉयटर्स ने वीडियो बनाने वाले वर्दीधारी शख्स से भी संपर्क करने की कोशिश की लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. टिकटॉक म्यांमार में धर्म की सामग्री या अभद्र भाषा का प्रसार करने के लिए नया मीडिया प्लेटफ़ॉर्म बन गया है.

जहां मिले प्रदर्शनकारियों मार दूंगा गोली
  • 7/7

अमेरिकी सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने अब म्यांमार की सेना से जुड़े सभी पेजों पर प्रतिबंध लगा दिया है. वहीं विवादित वीडियो को लेकर टिकटॉक ने एक बयान जारी कर कहा, "हमारे पास स्पष्ट कम्यूनिटी गाइडलाइंस हैं. हम उस सामग्री को अपने प्लेटफॉर्म पर अनुमति नहीं देते हैं जो हिंसा या गलत सूचना को बढ़ावा देते हैं या फि फिर जिससे लोगों को भड़काया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement