scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

PICS: शादी के बाद पति अतहर के साथ टीना पहुंची ट्यूलिप गार्डन

PICS: शादी के बाद पति अतहर के साथ टीना पहुंची ट्यूलिप गार्डन
  • 1/6
2015 की यूपीएसएसी टॉपर टीना डाबी पति अतहर आमिर उल शफी खान के साथ श्रीनगर के ट्यूलिप गार्डन में गईं. टीना ने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर की थी जिसे सोशल साइट पर काफी शेयर किया जा रहा है. टीना तस्वीर में अतहर का हाथ थामे नजर आती है. आपको बता दें कि कपल ने शनिवार को दिल्ली में वेडिंग रिसेप्शन दिया, जहां कई वीवीआईपी पहुंचे थे. आगे देखिए टीना और अतहर की और PICS...
PICS: शादी के बाद पति अतहर के साथ टीना पहुंची ट्यूलिप गार्डन
  • 2/6
कपल ने पिछले महीने जयपुर में शादी की थी और 7 अप्रैल को कश्मीर में पहला वेडिंग सेलिब्रेशन किया था. डाबी और अतहर दोनों राजस्थान कैडर के अफसर हैं.
PICS: शादी के बाद पति अतहर के साथ टीना पहुंची ट्यूलिप गार्डन
  • 3/6
हालांकि, अलग धर्मों से होने की वजह से कई लोगों ने कपल के शादी करने के फैसले की आलोचना भी की थी. एक बार डाबी ने कहा था कि जब वह अपने बारे में खबरों में पढ़ती हैं तो काफी डिस्टर्ब हो जाती हैं.


Advertisement
PICS: शादी के बाद पति अतहर के साथ टीना पहुंची ट्यूलिप गार्डन
  • 4/6
डाबी ने कहा था कि उनके पैरेंट्स भी उनके फैसले से खुश हैं. उन्होंने कहा था कि ज्यादातर लोग खुश हैं, कुछ ही लोग (5 फीसदी) ऐसे हैं जो खुश नहीं हैं.
PICS: शादी के बाद पति अतहर के साथ टीना पहुंची ट्यूलिप गार्डन
  • 5/6
टीना ने एक बार अपनी शादी के बारे में कहा था- "एक स्वतंत्र सोच रखने वाली महिला होने के नाते वह किन्हीं चीजों को चुन सकती हैं. वे और आमिर एक-दूसरे की पसंद बनकर बेहद खुश हैं."
PICS: शादी के बाद पति अतहर के साथ टीना पहुंची ट्यूलिप गार्डन
  • 6/6
कपल ने शनिवार को अपनी शादी का रिसेप्शन दिल्ली के अशोका रोड में आयोजित किया. इस दौरान उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू, कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद और लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन सहित कई वीआईपी लोग कार्यक्रम में पहुंचे.
Advertisement
Advertisement