scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

पाकिस्तान में चिकन बर्गर से बनाया आइसक्रीम, देखकर भड़के लोग

चिकन बर्गर से बनाया आइसक्रीम
  • 1/5

फास्ट-फूड के तौर पर बर्गर बहुत से लोगों की पहली पसंद होती है. लेकिन अगर आप से पूछा जाए क्या कभी चिकन बर्गर से बनी आइसक्रीम खाई है तो आपका जवाब क्या होगा. आप कहेंगे ये क्या सवाल है और भला ऐसा कौन कर सकता है. लेकिन ऐसा हुआ है अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान में जहां चिकन बर्गर से आइसक्रीम बनाई गई जिसे देखकर लोगों ने मुंह बना लिया.

चिकन बर्गर से बनाया आइसक्रीम
  • 2/5

जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमें दिख रहा है कि एक शख्स मैकडॉनल्ड्स के चिकन बर्गर से आइसक्रीम बना रहा है. इस वीडियो को @darshanpathak नाम के ट्विटर यूजर ने शेयर किया है. उन्होंने वीडियो के कैप्शन पर मजाकिया तौर पर लिखा कि वीडियो देखकर मैकडॉनल्ड्स हमेशा के लिए चिकन बर्गर बनाना बंद कर देगा.

चिकन बर्गर से बनाया आइसक्रीम
  • 3/5

वीडियो में दिख रहा है कि शख्स पहले बर्गर को डब्बे से निकालता है और फिर उसका कीमा बना देता है. उसके बाद उसमें दूध और क्रीम मिलाता है जिसके थोड़ी देर बाद वो आइसक्रीम में तब्दील हो जाता है.

Advertisement
चिकन बर्गर से बनाया आइसक्रीम
  • 4/5

चिकन बर्गर से आइसक्रीम बनाने का यह काम पाकिस्तान के चौधरी आइसक्रीम पार्लर ने किया है. हालांकि उनके तमाम फ्लेवर की तरह लोगों को यह पसंद नहीं आई और लोग चिकन बर्गर से बने आइसक्रीम को देखकर भड़क गए. लोगों ने इस पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं दी है.

चिकन बर्गर से बनाया आइसक्रीम
  • 5/5

कुछ लोगों ने इस पर मजाकिया लहजे में मीम्स शेयर किया है तो कुछ लोगों ने इस पर नाराजगी जाहिर की है. चिकन बर्गर से आइसक्रीम बनाने के बाद सोशल मीडिया पर इससे जुड़े कई मीम्स तेजी से वायरल हो रहे हैं.
 

Advertisement
Advertisement