scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

भारत के चमगादड़ों में भी मिला बैट कोरोना वायरस, इंसानों में संक्रमण के सबूत नहीं

भारत के चमगादड़ों में भी मिला बैट कोरोना वायरस, इंसानों में संक्रमण के सबूत नहीं
  • 1/7
भारत के चमगादड़ों की दो प्रजाति में COVID-19 से अलग बैट कोरोना वायरस (BtCoV) पाए गए हैं. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के रिसर्चर्स की स्टडी में ये खुलासा हुआ है.
भारत के चमगादड़ों में भी मिला बैट कोरोना वायरस, इंसानों में संक्रमण के सबूत नहीं
  • 2/7
केरल, हिमाचल प्रदेश, पुडुचेरी, तमिलनाडु के 25 चमगादड़ों में BtCoV पाए गए. ये चमगादड़ Rousettus और Pteropus प्रजाति के हैं. चमगादड़ों में बैट कोरोना वायरस मिलने की खबर देने वाली स्टडी को इंडियन जर्नल ऑफ मेडिकल रिसर्च में प्रकाशित किया गया है.
भारत के चमगादड़ों में भी मिला बैट कोरोना वायरस, इंसानों में संक्रमण के सबूत नहीं
  • 3/7
पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (NIV) के साइंटिस्ट डॉ. प्रज्ञा डी यादव ने कहा कि इस बात को साबित करने के लिए कोई सबूत या रिसर्च नहीं हैं कि बैट कोरोना वायरस इंसानों में बीमारी पैदा कर सकते हैं.
Advertisement
भारत के चमगादड़ों में भी मिला बैट कोरोना वायरस, इंसानों में संक्रमण के सबूत नहीं
  • 4/7
रिसर्च पेपर लिखने वाली डॉ. प्रज्ञा ने कहा कि बैट कोरोना वायरस का COVID-19 से कोई संबंध नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि चमगादड़ में इससे पहले निपाह वायरस भी मिले थे.
भारत के चमगादड़ों में भी मिला बैट कोरोना वायरस, इंसानों में संक्रमण के सबूत नहीं
  • 5/7
चमगादड़ में नेचुरल तौर पर कई वायरस मौजूद होते हैं. इनमें से कई इंसानों के लिए घातक होते हैं, लेकिन इनसे चमगादड़ों को नुकसान नहीं होता. वहीं, ऐसा समझा जाता है कि चीन के वुहान में चमगादड़ से ही COVID-19 वायरस इंसानों में फैला.
भारत के चमगादड़ों में भी मिला बैट कोरोना वायरस, इंसानों में संक्रमण के सबूत नहीं
  • 6/7
स्टडी में साइंटिस्ट् ने लिखा कि अब भी यह साफ नहीं हो पाया है कि क्यों कुछ कोरोना वायरस ही इंसानों को संक्रमित करते हैं. स्टडी में इस बात की भी सिफारिश की गई है कि चमगादड़ से इंसानों के संक्रमण के खतरे पर लगातार निगरानी रखी जानी चाहिए.
भारत के चमगादड़ों में भी मिला बैट कोरोना वायरस, इंसानों में संक्रमण के सबूत नहीं
  • 7/7
बता दें कि कोरोना वायरस (COVID-19 ) से अब तक दुनिया में 1,998,976 से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं. 126,708 से अधिक लोगों की मौत भी हो चुकी है.
Advertisement
Advertisement