scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

टूट रहा विशाल ग्लेशियर, पिघला तो 9 करोड़ लोगों पर आएगी आफत

टूट रहा विशाल ग्लेशियर, पिघला तो 9 करोड़ लोगों पर आएगी आफत
  • 1/9
ये कोई छोटा-मोटा ग्लेशियर नहीं है. इसका आकार लगभग गुजरात के क्षेत्रफल के बराबर है. इतना ही नहीं यह समुद्र के अंदर कई किलोमीटर की गहराई तक डूबा हुआ है. लेकिन अब सबसे बड़ी चिंता ये है कि ये बेहद तेजी से पिघल रहा है. अगर ऐसा हुआ तो पूरी दुनिया के सभी समुद्रों का जलस्तर अगले 50 सालों में 2 फीट और 70 सालों में करीब 5 फीट तक बढ़ जाएगा.
टूट रहा विशाल ग्लेशियर, पिघला तो 9 करोड़ लोगों पर आएगी आफत
  • 2/9
इस ग्लेशियर का नाम है थ्वायटेस (Thwaites). यह अंटार्कटिका के पश्चिमी इलाके में स्थित है. इसे लोग डूम्स-डे ग्लेशियर भी कहते हैं. यानी वो ग्लेशियर जो कयामत वाले दिन पिघलेगा. पिछले 30 सालों में इसके पिघलने की दर दोगुनी हो गई है.
टूट रहा विशाल ग्लेशियर, पिघला तो 9 करोड़ लोगों पर आएगी आफत
  • 3/9
थ्वायटेस (Thwaites) ग्लेशियर का क्षेत्रफल 192,000 वर्ग किलोमीटर है. यानी कर्नाटक के क्षेत्रफल 191,791 वर्ग किलोमीटर से थोड़ा बड़ा और गुजरात के क्षेत्रफल 196,024 वर्ग किलोमीटर से थोड़ा छोटा.
Advertisement
टूट रहा विशाल ग्लेशियर, पिघला तो 9 करोड़ लोगों पर आएगी आफत
  • 4/9
सबसे बड़ी बात ये है कि थ्वायटेस (Thwaites) ग्लेशियर समुद्र के अंदर चौड़ाई 468 किलोमीटर है. इस ग्लेशियर से लगातार बड़े-बड़े आइसबर्ग टूट रहे हैं. यूके में स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ एक्सटर के प्रोफेसर अली ग्राहम ने बताया कि हाल ही में इस ग्लेशियर में छेद किया गया.
टूट रहा विशाल ग्लेशियर, पिघला तो 9 करोड़ लोगों पर आएगी आफत
  • 5/9
इस छेद के जरिए एक रोबोट को इस ग्लेशियर के अंदर भेजा गया. तब यह पता चला कि समुद्र के अंदर से यह ग्लेशियर बहुत तेजी से टूट रहा है. इसके अंदर ग्रेट ब्रिटेन के आकार का छेद हो चुका है.
टूट रहा विशाल ग्लेशियर, पिघला तो 9 करोड़ लोगों पर आएगी आफत
  • 6/9
प्रोफेसर अली ग्राहम ने बताया कि अगले 250 सालों में वैश्विक तापमान 2 से 2.7 डिग्री सेल्सियस बढ़ जाएगा. इससे यह ग्लेशियर पूरी तरह पिघल जाएगा. इसके पीछे ग्लोबल वार्मिंग सबसे बड़ा कारण होगा.

टूट रहा विशाल ग्लेशियर, पिघला तो 9 करोड़ लोगों पर आएगी आफत
  • 7/9
अगर यह ग्लेशियर टूटा तो दुनियाभर के समुद्रों का जलस्तर 2 से 5 फीट बढ़ जाएगा. इसका असर पूरी दुनिया के तटीय इलाकों पर पड़ेगा. मालदीव जैसे कई द्विपीय देश पानी में समा जाएंगे. अमेरिका का शहर बोस्टन तो समुद्री जलस्तर बढ़ने पर आने वाली आपदा की तैयारी में अभी से जुट गया है.
टूट रहा विशाल ग्लेशियर, पिघला तो 9 करोड़ लोगों पर आएगी आफत
  • 8/9
बोस्टन अपने तटीय इलाकों को करीब 11 फीट ऊंचा कर रहा है. ताकि ग्लेशियर टूटने से अगर समुद्री जलस्तर बढ़े तो उसके लोगों और शहर को नुकसान न हो.

टूट रहा विशाल ग्लेशियर, पिघला तो 9 करोड़ लोगों पर आएगी आफत
  • 9/9
अगर थ्वायटेस (Thwaites) ग्लेशियर साल 2100 तक पूरा पिघल गया तो 12 विकासशील देशों की करीब 9 करोड़ आबादी को रहने के लिए नई जगह तलाशनी होगी. इतने बड़े पैमाने पर लोगों का विस्थापन दुनियाभर के देश बर्दाश्त नहीं कर पाएंगे. कई देशों की आर्थिक स्थिति बिगड़ जाएगी. (सभी फोटोः NASA/James Yungel, NASA/ Brooke Medley, NASA / Jim Yungel, US Embassy Santiago, Chile)

Advertisement
Advertisement
Advertisement