देश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. लॉकडाउन के बावजूद नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है. संक्रमित लोगों के इलाज के लिए अस्पताल में वेंटिलेटर की जरूरत पड़ रही है और देश में इसकी कमी मरीजों के इलाज में आड़े आ रही है.
इसी कमी को ध्यान में रखते हुए जम्मू-कश्मीर के पांच इंजीनियरिंग छात्रों ने बेहद सस्ता वेंटिलेटर तैयार किया है. इस वेंटिलेटर का नाम रुहदार रखा गया है.
इसे डिजाइन करने वाले छात्रों के मुताबिक, उनके द्वारा तैयार किए गए वेंटिलेटर की कीमत लगभग 10,000 रुपये है, हालांकि, वे उम्मीद कर रहे हैं कि जब यह बड़े पैमाने पर बनाया जाएगा, तो और सस्ता होगा.
इस सस्ते वेंटिलेटर को बनाने के लिए उन्हें एक औद्योगिक भागीदार की जरूरत होगी जिससे वो कम कीमत पर इसे अस्पतालों को मुहैया करा पाएंगे. उन्होंने जो वेंटिलेटर तैयार किया है डॉक्टर उसकी टेस्टिंग कर रहे हैं. वेंटिलेटर बनाने वाली टीम का दावा है कि वो इस पर कोई रॉयल्टी नहीं वसूलेंगे.
इस वेंटिलेटर को बनाने की शुरुआत IIT बॉम्बे के प्रथम-वर्ष के छात्र ज़ुल्कारनैन ने अपने दोस्तों पीएस शोएब, आसिफ शाह और शकर नेहवी के साथ मिलकर किया था. इसके बाद जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा में इस्लामिक यूनिवर्सिटी ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (IUST) में इन्हीं छात्रों ने इसे बनाना शुरू कर दिया.
मानव संसाधन विकास मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, छात्रों ने वेंटिलेटर को डिजाइन करने में IUST और डिज़ाइन इनोवेशन सेंटर (DIC) पुलवामा की सहायता ली.