scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

IIT जोधपुर ने बनाई ऐसी मशीन जो चीजों को अंदर तक करेगी सैनिटाइज

 IIT जोधपुर ने बनाई ऐसी मशीन जो वस्तु को अंदर तक करेगी सैनिटाइज
  • 1/5

आईआईटी जोधपुर ने आत्मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया के तहत एक ऐसी मशीन का अविष्कार किया है जो किसी वस्तु को बाहर से ही नहीं बल्कि अंदर तक सैनिटाइज कर सकती है.

 IIT जोधपुर ने बनाई ऐसी मशीन जो वस्तु को अंदर तक करेगी सैनिटाइज
  • 2/5

कोरोना संकट से उभरने के भारत देश ने कई समाधान खोज लिए हैं. भारत जहां सबसे पहले वैक्सीन बनाने वाले शुरुआती देशों में शामिल है, वहीं उसने अब ऐसी मशीन तैयार की है जो किसी वस्तु की लेयर्स पार कर उसे सैनिटाइज करने की क्षमता रखती है. 
 

 IIT जोधपुर ने बनाई ऐसी मशीन जो वस्तु को अंदर तक करेगी सैनिटाइज
  • 3/5

देश की पहली एडवांस फोटोकैटालिटिक ऑक्सीडेशन कन्वेयर सिस्टम मशीन में नैनो पार्टिकल्स वेव्स मेटल ऑक्साइड कोटिंग्स का इस्तेमाल किया जाता है. ये मशीन रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, लाइब्रेरी, स्कूल, कॉलेज में लगाई जाएगी जहां संक्रमण का ज्यादा खतरा है.
 

Advertisement
 IIT जोधपुर ने बनाई ऐसी मशीन जो वस्तु को अंदर तक करेगी सैनिटाइज
  • 4/5

ये मशीन साइंस डिपार्टमेंट, फिजिक्स डिपार्टमेंट ने मिलकर बनाई है. ये कमर्शियल यूज़ के लिए तैयार है. दिल्ली की एक निजी कंपनी के साथ एमओयू साइन कर लिया गया है. कम्पनी बड़ी संख्या में मशीन बनाकर बाजार में बेचेगी.

 IIT जोधपुर ने बनाई ऐसी मशीन जो वस्तु को अंदर तक करेगी सैनिटाइज
  • 5/5

इस मशीन का फ्यूचर में बहुत उपयोग है. फ़ूड और एक्सपोर्ट इंडस्ट्री के बीज, हर्ब्स के विदेश में एक्सपोर्ट रद्द हो जाते हैं क्योंकि उनमें बैक्टीरिया होता है. इसके जरिए उनको सैनिटाइज करके आसानी से एक्सपोर्ट हो पाएगा.

Advertisement
Advertisement