आईआईटी जोधपुर ने आत्मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया के तहत एक ऐसी मशीन का अविष्कार किया है जो किसी वस्तु को बाहर से ही नहीं बल्कि अंदर तक सैनिटाइज कर सकती है.
कोरोना संकट से उभरने के भारत देश ने कई समाधान खोज लिए हैं. भारत जहां सबसे पहले वैक्सीन बनाने वाले शुरुआती देशों में शामिल है, वहीं उसने अब ऐसी मशीन तैयार की है जो किसी वस्तु की लेयर्स पार कर उसे सैनिटाइज करने की क्षमता रखती है.
देश की पहली एडवांस फोटोकैटालिटिक ऑक्सीडेशन कन्वेयर सिस्टम मशीन में नैनो पार्टिकल्स वेव्स मेटल ऑक्साइड कोटिंग्स का इस्तेमाल किया जाता है. ये मशीन रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, लाइब्रेरी, स्कूल, कॉलेज में लगाई जाएगी जहां संक्रमण का ज्यादा खतरा है.
ये मशीन साइंस डिपार्टमेंट, फिजिक्स डिपार्टमेंट ने मिलकर बनाई है. ये कमर्शियल यूज़ के लिए तैयार है. दिल्ली की एक निजी कंपनी के साथ एमओयू साइन कर लिया गया है. कम्पनी बड़ी संख्या में मशीन बनाकर बाजार में बेचेगी.