scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

हाथों में जंजीर, झुकी नजरें... अमेरिका की जमीन से ऐसे बेदखल हो रहे हैं अवैध प्रवासी

 भारत पहुंचे अमेरिका से डिपोर्ट किए गए प्रवासी, अमृतसर एयरपोर्ट पर विमान की लैंडिंग
  • 1/8

अच्छी जिंदगी की तलाश इंसान को कहां-कहां ले जाती है. उसी में एक ख्वाब होता है. अपने वतन को छोड़ना और अमेरिका में अपनी किस्मत आजमाने निकल जाना. ये रास्ते कभी गैरकानूनी और जोखिम भरे भी होते हैं, जो जिंदगी को आशंकाओं से भर देते हैं. इंसान कब बेवतन हो जाए, कहा नहीं जा सकता.
(Image Credit-AP)

 अमेरिका से डिपोर्ट किए गए प्रवासी, अमृतसर एयरपोर्ट पर विमान की लैंडिंग
  • 2/8

कुछ इसी सच्चाई को दिखा रही हैं, अमेरिका से अवैध प्रवासियों को बेदखल करती हुई तस्वीरें. तस्वीरों में किसी के हाथों में जंजीर बंधी है, कोई कतार में खड़ा है, कोई भविष्य की अनिश्चितताओं से घिरी हुई आंखों और मायूसी से लटका हुआ चेहरे के साथ, और अपने वतन जाने का बारी-बारी इंतजार कर रहा है.
(Image Credit-AP)

अमेरिका से डिपोर्ट किए गए प्रवासी, अमृतसर एयरपोर्ट पर विमान की लैंडिंग
  • 3/8

अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चुनावी प्रचार के दौरान यह वादा किया था कि वे अमेरिका में आए अवैध प्रवासियों पर कड़ी कार्रवाई करेंगे. ट्रंप के पद संभालने के बाद, अवैध प्रवासियों के लिए खतरे की घंटी बजने लगी थी, लेकिन किसी को यह अंदाजा नहीं था कि यह सब इतनी जल्दी हो जाएगा.
(Image Credit-AP)

Advertisement
भारत पहुंचे अमेरिका से डिपोर्ट किए गए प्रवासी, अमृतसर एयरपोर्ट पर विमान की लैंडिंग
  • 4/8

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के बाद अमेरिका ने अवैध प्रवासियों के खिलाफ सख्त कदम उठाना शुरू किया है. मैक्सिको, भारत, पाकिस्तान, क्यूबा और कई अफ्रीकी देशों से अवैध प्रवासियों को अमेरिका से बेदखल किया जा रहा है. ये लोग उन रास्तों से अमेरिका पहुंचे थे, जिन्हें 'डंकी रूट' कहा जाता है. इन प्रवासियों की ख्वाहिश थी कि अमेरिका को अपना वतन बनाएं.

(Image Credit-AP)

भारत पहुंचे अमेरिका से डिपोर्ट किए गए प्रवासी, अमृतसर एयरपोर्ट पर विमान की लैंडिंग
  • 5/8

डोनाल्ड ट्रंप ने अवैध प्रवासियों को कभी 'अवैध एलियंस' तो कभी 'अपराधी' करार दिया है. अब अमेरिका से इन्हें सेना के भारी-भरकम विमानों में लादकर, अपराधियों की तरह हाथ-पैर बांधकर वतन भेजा जा रहा है.

(Image Credit-AP)

भारत पहुंचे अमेरिका से डिपोर्ट किए गए प्रवासी, अमृतसर एयरपोर्ट पर विमान की लैंडिंग
  • 6/8

हाल ही में रिपब्लिकन पार्टी के सांसदों से बात करते हुए ट्रंप ने गर्व से ऐलान किया था कि इतिहास में पहली बार, हमारी सरकार इन 'अवैध एलियंस' को सेना के विमानों में भरकर वापस भेज रही है. जो लोग सालों से हमें मूर्ख समझकर हंस रहे थे, अब वही हमारा सम्मान करेंगे! ट्रंप ने जो कहा था, अब वही कर दिखाया है! अमेरिका अब इन 'अवैध एलियंस' पर जरा भी रहम नहीं कर रहा है. सेना के विमानों में भरकर इन्हें बेदखल किया जा रहा है.

(Image Credit-AP)

अमेरिका से डिपोर्ट किए गए प्रवासी, अमृतसर एयरपोर्ट पर विमान की लैंडिंग
  • 7/8


इन निर्वासित लोगों की कहानी यह है कि इनमें से ज्यादातर को मैक्सिकन-अमेरिकी सीमा पर पकड़ा गया था. उन्होंने डंकी रूट के जरिए अमेरिका में प्रवेश करने की कोशिश की और पकड़े गए. अब फिर उन्हें अपनी जिंदगी जीरो से रीस्टार्ट करना पड़ेगा.
(Image Credit-AP)
 

 

भारत पहुंचे अमेरिका से डिपोर्ट किए गए प्रवासी, अमृतसर एयरपोर्ट पर विमान की लैंडिंग
  • 8/8

इसी कड़ी में आज भारत में भी अमेरिका का मिलिट्री प्लेन अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर पहुंचा. अमेरिकी C-147 प्लेन से अवैध प्रवासी भारतीयों का पहला जत्था भारत पहुंचा। इस प्लेन में 104 भारतीय सवार थे, जिन्हें अमेरिका से अवैध तरीके से प्रवेश करने के बाद अब भारत वापस भेजा गया है.
(Image Credit-AP)

Advertisement
Advertisement