दरअसल, मृतक पंकज की पत्नी शोभा का सन्नी नाम के युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसकी भनक शोभा के पति पंकज को लग गई. फिर शोभा देवी और उसके आशिक सन्नी ने पंकज को रास्ते से हटाने की योजना बना डाली. पंकज की पत्नी ने अपने आशिक को कहा कि जितने भी पैसे लगें मैं दूंगी, इसे रास्ते से हटाना है. पुलिस की मानें तो सुपारी किलर्स को एडवांस में शोभा देवी ने 50 हजार रुपये दे दिए. बाकी के 2 लाख 80 हजार देने की बात हुई थी. इसके एवज में उसने अपराधियों को एक ब्लैंक चेक भी दे दिया.