मध्य प्रदेश के दतिया में लोग उस वक्त हैरान रह गए जब एक हैंडपंप से शराब निकलने लगी. दरअसल आबकारी विभाग की टीम जब अवैध तरीके से बनाए जा रहे शराब को पकड़ने के लिए कंजर डेरा नाम के गांव में दबिश दी तो एक खेत में धरती के अंदर शराब को छुपाकर रखा गया था. (इनपुट- अशोक शर्मा)
आबकारी विभाग की टीम ने उस शराब को बाहर निकालने के लिए छोटे हैंडपंप का सहारा लिया और पुसिस की मदद से बड़ी मात्रा में शराब को बाहर निकलवाया.
आबकारी विभाग और पुलिस की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चीना दिगुवां ग्राम में दबिश देकर अवैध शराब और शराब बनाने के सामान को जप्त कर लिया. आबकारी विभाग की टीम ने मौके से करीब 6 हजार किलोग्राम गुड़, लाहन सहित करीब 5 लाख की सामग्री को बरामद किया है जिसका इस्तेमाल शराब बनाने के लिया किया जाता था.
खासबात यह है कि लोगों ने सैकड़ों लीटर शराब जमीन के अंदर गाड़कर रखी थी जिसे आबकारी विभाग की टीम ने हैंडपंप से निकालकर मौके पर ही नष्ट कर दिया.