scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

ट्रेन-बसें रोकीं, बैंकों में ताले...लोग परेशान, देखें भारत बंद की Photos

ट्रेन-बसें रोकीं, बैंकों में ताले...लोग परेशान, देखें भारत बंद की Photos
  • 1/6
देश के कई ट्रेड यूनियन और संगठनों ने आज भारत बंद का ऐलान किया है. इस भारत बंद का असर देश के बैंकिंग, ट्रांसपोर्ट सेक्टर पर पड़ सकता है. केंद्र सरकार की ‘एंटी नेशनल’, अर्थव्यवस्था विरोधियों नीतियों के खिलाफ इस बंद को बुलाया गया है. संगठन की ओर से दावा किया गया है कि इस भारत बंद में 25 करोड़ लोग शामिल होंगे. आइए देखते हैं कि भारत बंद के दौरान देश के किस कोने में क्या हो रहा है?
ट्रेन-बसें रोकीं, बैंकों में ताले...लोग परेशान, देखें भारत बंद की Photos
  • 2/6
ओडिशा में भी भारत बंद का असर

बंगाल के बाद अब ओडिशा में भी भारत बंद का असर दिख रहा है. भुवनेश्नर में कांग्रेस समर्थित ट्रेड यूनियन के कार्यकर्ताओं ने सड़क को ब्लॉक किया, इसके अलावा ट्रेन को भी रोका गया.
ट्रेन-बसें रोकीं, बैंकों में ताले...लोग परेशान, देखें भारत बंद की Photos
  • 3/6
डर की वजह से हेलमेट पहनकर चला रहे हैं बस

बंगाल में भारत बंद का बड़ा असर दिख रहा है यहां सिलिगुड़ी में राज्य सरकार की बस के ड्राइवर हेलमेट पहनकर बस चला रहे हैं. ताकि अगर प्रदर्शनकारियों की ओर से कोई हमला किया जाता है, तो उन्हें चोट न लगे.
Advertisement
ट्रेन-बसें रोकीं, बैंकों में ताले...लोग परेशान, देखें भारत बंद की Photos
  • 4/6
मुंबई के पास वकोला में लगा हुआ है जाम

मुंबई के पास वकोला में एक्सप्रेस हाइवे पर बंद समर्थक प्रदर्शनकारियों की वजह से जाम लगा हुआ है. जाम की वजह से लोगों को आने-जाने में दिक्कत आ रही है.
ट्रेन-बसें रोकीं, बैंकों में ताले...लोग परेशान, देखें भारत बंद की Photos
  • 5/6
बंगाल में भारत बंद का असर...

ट्रेड यूनियनों के द्वारा बुलाए गए भारत बंद का असर दिखने लगा है. बंगाल के गुवाहाटी, ईस्ट मिदनापुर में प्रदर्शनकारियों ने ट्रांसपोर्ट को रोकना शुरू कर दिया है. बंद समर्थकों ने NH-41 को जाम कर दिया है. इसके अलावा हावड़ा में ट्रेन भी रोक दी गई है.
ट्रेन-बसें रोकीं, बैंकों में ताले...लोग परेशान, देखें भारत बंद की Photos
  • 6/6
ट्रेड यूनियनों की मांग क्या है?

जिन ट्रेड यूनियन ने भारत बंद बुलाया है, उनका दावा है कि केंद्र सरकार की ओर आर्थिक और जन विरोधी नीतियों को लागू किया जा रहा है. इसके अलावा केंद्र सरकार द्वारा लाए जा रहे लेबर लॉ का भी विरोध किया जा रहा है. स्टूडेंट यूनियन की ओर से शिक्षण संस्थानों में फीस बढ़ाने का विरोध किया जा रहा है. यूनियन की मांग है कि केंद्र सरकार का कर्मचारियों से बातकर नीतियों को आगे बनाना चाहिए.
Advertisement
Advertisement