POK को पांचवां प्रांत घोषित कर सकते हैं इमरान
ऐसा माना जा रहा है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान POK को देश का पांचवां प्रांत घोषित कर सकते हैं. हालांकि, उनके सहयोगी फिरदौस आशिक अवान ने कहा कि आजाद जम्मू एंड कश्मीर मैनेजमेंट ग्रुप का नाम बदलने का POK के दर्जे से कोई लेना-देना नहीं है. (सभी फोटोः गेटी और रॉयटर्स)