उन्होंने कहा कि परवेज मुशर्रफ जैसे तानाशाह को सम्मान के साथ विदेश भेजा जा सकता है तो इन महिलाओं को रिहा क्यों नहीं किया जा सकता. मेंगल ने कहा, "अगर किसी गैर मुस्लिम को मुस्लिम नहीं बनाया जा सकता तो उसी तरह किसी बलोच को भी जबरन पाकिस्तानी नहीं बनाया जा सकता. आपको उनके दिलों को जीतना होगा और उनके साथ बराबर के पाकिस्तानी जैसा सलूक करना होगा." उन्होंने इस बात पर भी नाराजगी जताई कि इन चारों महिलाओं की तस्वीरें सोशल मीडिया पर डाल दी गईं हैं. (तस्वीर - सोशल मीडिया)