पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर यानी पीओके के गिलगित-बाल्टिस्तान में हो रहे विधानसभा चुनाव में वहां की विपक्षी पार्टियों ने प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए इंसाफ (PTI) पर धांधली करने का आरोप लगाया है. पीटीआई ने सबसे ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज की है. पाकिस्तान के सैन्य कब्जे वाले इस क्षेत्र में विधानसभा चुनाव कराया जा रहा है जिसका भारत ने विरोध किया है.
गिलगित-बाल्टिस्तान में हो रहे इस विधानसभा चुनाव को लेकर विपक्षी दल पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी और पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज ने सत्ताधारी पीटीआई को फायदा पहुंचाने के लिए धांधली करने का आरोप लगाया है.
इन दोनों इलाकों की 24 सीटों पर चार महिलाओं के साथ कुल 330 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. अभी तक के रुझानों के मुताबिक वोटों की गिनती में इमरान खान की पार्टी पीटीआई अभी सबसे आगे चल रही है. जियो टीवी के मुताबिक पीटीआई ने 8 सीटों पर जीत दर्ज की है जबकि 5 निर्दलीय उम्मीदवारों को भी सफलता मिली है. वहीं पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) ने 5, पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) ने 2, जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम फजल (JIU-F) और मजलिस वाहदतुल मुस्लिमीन ( MWM) को 1-1 सीटों पर जीत मिली है.
स्थानीय अखबार डॉन के मुताबिक चुनाव में धांधली को लेकर पीपीपी के महासचिव नैयर बुखारी ने इमरान खान की पार्टी पीटीआई के उम्मीदवारों को अयोग्य घोषित किए जाने की मांग की है. उनका आरोप है कि चुनाव के दौरान विकास परियोजनाओं का ऐलान करना साफ तौर पर धांधली है ताकि अपने उम्मीदवारों को फायदा पहुंचाया जा सके.
बता दें कि गिलगित-बाल्टिस्तान भारतीय जमीन का हिस्सा है जिसपर पाकिस्तान ने सैन्य बलों की मदद से जबरन कब्जा कर रखा है. यही वजह है कि भारत ने इस क्षेत्र में चुनाव कराए जाने का कड़ा विरोध किया था. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा था कि सैन्य कब्जे वाले तथाकथित गिलगित-बाल्टिस्तान में स्थिति बदलने के लिए पाकिस्तान द्वारा की जा रही ऐसी किसी भी कार्रवाई का कोई कानूनी आधार नहीं है.