scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

इमरान खान बोले-बॉलीवुड के कारण PAK में बढ़ रहे क्राइम

इमरान खान का बेतुका बयान- बॉलीवुड के कारण PAK में बढ़ रहे सेक्स अपराध
  • 1/6
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान एक बार फिर अपने बेसिर-पैर की बातों के लिए चर्चा में हैं. इस बार इमरान खान ने पाकिस्तानी और विश्व मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि उनके देश में बढ़ने वाले सेक्स अपराधों के लिए बॉलीवुड और उसकी फिल्में जिम्मेदार हैं. (फोटोः बेबी डॉल, टी सीरीज)
इमरान खान का बेतुका बयान- बॉलीवुड के कारण PAK में बढ़ रहे सेक्स अपराध
  • 2/6
इमरान ने अपने देश में बढ़ रहे यौन हिंसा के लिए हॉलीवुड को भी बराबर का जिम्मेदार माना है. वे कहते हैं कि उनके देश में इंटरनेट के जरिए बॉलीवुड और हॉलीवुड का कंटेंट आता है. इससे उनके देश के लोग बिगड़ रहे हैं.
इमरान खान का बेतुका बयान- बॉलीवुड के कारण PAK में बढ़ रहे सेक्स अपराध
  • 3/6
लोगों के बिगड़ने और बढ़ते हुए सेक्स अपराधों के लिए उन्होंने मोबाइल फोन्स की संख्या में हो रहे इजाफे को जिम्मेदार माना है. इमरान कहते हैं कि मोबाइल पर बच्चों को गंदे कंटेट मिल रहे हैं. इसी वजह से पाकिस्तान में बाल यौन शोषण के मामले भी बढ़े हैं. (फोटोः फिल्म टाइगर जिंदा है, YRF)
Advertisement
इमरान खान का बेतुका बयान- बॉलीवुड के कारण PAK में बढ़ रहे सेक्स अपराध
  • 4/6
इमरान खान ने कहा कि अमेरिकी और भारतीय फिल्म इंडस्ट्री से आने वाले कंटेंट से हमारे बच्चों और लोगों की मानसिकता पर बुरा प्रभाव पड़ा रहा है. इसकी वजह से हमारे लोगों के घर टूट रहे हैं. हम पश्चिमी सभ्यता की सबसे हानिकारक चीज का सेवन कर रहे हैं. 
इमरान खान का बेतुका बयान- बॉलीवुड के कारण PAK में बढ़ रहे सेक्स अपराध
  • 5/6

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इससे पहले भी कई बार विवादित बयान दे चुके हैं. लेकिन यह बयान वह तब दे रहे हैं जब उनकी सरकार ने भारतीय फिल्मों को पाकिस्तान में बैन कर रखा है. पिछले कुछ सालों में कई बॉलीवुड फिल्में जैसे- मुल्क, राजी, नाम शबाना, फैंटम और बेबी पाकिस्तान में रिलीज नहीं हुईं. (फोटोः फिल्म बाटला हाउस, टी सीरीज)
इमरान खान का बेतुका बयान- बॉलीवुड के कारण PAK में बढ़ रहे सेक्स अपराध
  • 6/6
इसके बाद भारत ने पाकिस्तान के कलाकारों, गायकों को बॉलीवुड में काम करने पर रोक लगा दी थी. पाकिस्तानी कलाकारों को बॉलीवुड में काम नहीं मिल रहा है. इसका असर पाकिस्तानी संगीत और फिल्म इंडस्ट्री पर पड़ रहा है. (फोटोः फिल्म नाम शबाना, टी सीरीज)
Advertisement
Advertisement