हर जीव को जीवनसाथी की तलाश होती है, और इसके लिए वह मुश्किलें भी सहता है. अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए लंबी दूरी तय करता है, और इस बीच एक अद्भुत कहानी सामने आई है. ये कहानी है एक नर व्हेल की.
सोशल मीडिया पर एक ऐसी हंपबैक व्हेल कहानी वायरल हो रही है. प्रेम की तलाश में प्रशांत महासागर से हिंद महासागर तक 8,106 मील (13,046 किलोमीटर) का सफर तय किया.
वैज्ञानिकों के मुताबिक, इस व्हेल ने सबसे लंबी 'ग्रेट-सर्कल' दूरी तय की है. 'ग्रेट-सर्कल' दूरी वह होती है, जो पृथ्वी की गोलाकार सतह पर दो बिंदुओं के बीच का सबसे छोटा रास्ता होता है.
नर हंपबैक व्हेल का अध्ययन करने वाली टीम के वैज्ञानिक टेड चीसमैन ने बताया कि इस यात्रा का मकसद सिर्फ अपने लिए एक सही मादा की खोज था. यह सबसे पहले कोलंबिया से पूर्व की दिशा में गया और फिर दक्षिणी महासागर की ओर बढ़ा.
नर हंपबैक व्हेल ने ऐसा रिकॉर्ड कायम किया कि समुद्री विशेषज्ञों की पुरानी थ्योरी गलत साबित हो गई. इससे पहले 1999 से 2001 के बीच एक मादा हंपबैक व्हेल ने ब्राजील से मैडागास्कर तक 9800 किलोमीटर की दूरी तय की थी.
कोलंबिया के तट से निकलकर ज़ांजीबार के तट तक पहुंचने तक इस व्हेल ने न केवल असाधारण दूरी तय की, बल्कि रास्ते में कई हंपबैक व्हेल समूहों का दौरा भी किया, जो इस प्रजाति के लिए एक नई और महत्वपूर्ण खोज साबित हुई है.
यह अद्भुत खोज 2013 से 2022 के बीच ली गई तस्वीरों के माध्यम से की गई, जिसमें व्हेल को दो अलग-अलग स्थानों पर देखा गया था. फिर 22 अगस्त 2022 को हिंद महासागर के ज़ांज़ीबार चैनल में इसे देखा गया. इस प्रजाति ने सबसे लंबी दूरी तय करने का नया रिकॉर्ड कायम किया है. इस व्हेल ने लगभग 13 हजार किलोमीटर से अधिक का सफर पूरा किया.