scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

चीनी साजिश विफल होने के बाद चरम पर तनाव, सीमा पर भारी हथियारों की तैनाती

लद्दाख में भारत-चीन के बीच तनाव
  • 1/7

पूर्वी लद्दाख के रेजांग ला इलाके में सोमवार को एक बार फिर चीनी और भारतीय सेना के जवान आमने-सामने थे. चीनी सैनिकों ने फॉरवर्ड पोस्ट पर कब्जे की जो साजिश रची थी उसे भारतीय जवानों ने विफल कर दिया. इस दौरान दोनों तरफ से फायरिंग भी हुई. घटना के बाद वास्तविक नियंत्रण रेखा पर तनाव चरम पर है.

लद्दाख में भारत-चीन के बीच तनाव
  • 2/7

LAC पर हालात तनावपूर्ण हैं. एक तरफ चीन की सेना है, जो भारत को उकसाने से बाज नहीं आ रही है और दूसरी तरफ भारतीय सेना, चीन की हर हरकत का उसी की भाषा में जवाब दे रही है. युद्ध की आशंका जताई जा रही है क्योंकि दोनों देशों ने लद्दाख में LAC पर ना सिर्फ अपने सैनिकों की संख्या बढ़ाई है, बल्कि भारी मात्रा में एक दूसरे के सामने हथियार भी तैनात कर दिये हैं. 

लद्दाख में भारत-चीन के बीच तनाव
  • 3/7

चीन ने भारत की तरफ से करारा जवाब मिलने के बाद अपनी सीमा में T-15 टैंकों को तैनात कर दिया है जिसके बाद भारत ने भी उस इलाके में T-90 टैंकों को LAC पर तैनात किया है.

Advertisement
लद्दाख में भारत-चीन के बीच तनाव
  • 4/7

दोनों देशों के Infantry Fighting Vehicles भी LAC पर पहुंच गए हैं, जो अक्सर युद्ध के समय होता है. चीन ने अपनी AH-4 Howitzer Guns का बेड़ा LAC पर तैनात किया है तो जवाब में भारतीय सेना ने M 777 ULTRA-LIGHT HOWITZERS को सीमा पर तैनात कर दिया है.

लद्दाख में भारत-चीन के बीच तनाव
  • 5/7

LAC पर तैनात दोनों देशों की सेनाएं, लाइट मशीन गन, हैवी मशीन गन और स्नाइपर राइफल्स से लैस होकर, आमने-सामने हैं. इसका सीधा सा मतलब ये है कि LAC पर हालात बेहद तनावपूर्ण हैं और चीनी सेना की एक और गलती, उसे बहुत भारी पड़ सकती है. 

लद्दाख में भारत-चीन के बीच तनाव
  • 6/7

बता दें कि इससे पहले लद्दाख में मुखपरी पीक पर चीनी सैनिकों के पहुंचने के प्रयास को लेकर दोनों देशों के ब्रिग्रेडियर के बीच गरमा गरम बहस हो गई. 

लद्दाख में भारत-चीन के बीच तनाव
  • 7/7

इस चोटी पर फिलहाल भारतीय सैनिकों का कब्जा है. चीन के ब्रिगेडियर का कहना था कि चीनी सैनिकों का हथियार लेकर चलना मार्शल कल्चर का मामला है. लेकिन भारतीय सेना ने सोमवार की रात को फायरिंग करके बॉर्डर प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया है.

Advertisement
Advertisement