scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

अमेरिका के सैन्य तैनाती के फैसले से बदले चीन के सुर, करने लगा भारत की तारीफ

अमेरिका के सैन्य तैनाती के फैसले से बदले चीन के सुर, करने लगा भारत की तारीफ
  • 1/10
भारत-चीन में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर जारी तनाव के बीच जैसे ही अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो ने चीन से निपटने के लिए फौज बढ़ाने का बयान दिया, वैसे ही चीन के सुर बदल गए.
अमेरिका के सैन्य तैनाती के फैसले से बदले चीन के सुर, करने लगा भारत की तारीफ
  • 2/10
चीन को ये डर सताने लगा कि अगर हिंद-प्रशांत में भारत और अमेरिका मिल गए तो उसकी मुश्किल बढ़ जाएगी. लिहाजा, चीन का मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स अब भारत की तारीफ कर रहा है. उसका कहना है कि भारत अमेरिका के साथ नहीं जाएगा क्योंकि वो कूटनीतिक स्वतंत्रता पसंद करता है.
अमेरिका के सैन्य तैनाती के फैसले से बदले चीन के सुर, करने लगा भारत की तारीफ
  • 3/10
अमेरिका के ताजा बयान के बाद भारत के साथ लद्दाख में भिड़े चीन को इस बात की चिंता सताने लगी है कि कहीं भारत और अमेरिका उसके खिलाफ लामबंद ना हो जाएं. चीन के इस डर को फाइनेंशियल टाइम्स के एक स्तंभकार गिडोन रैचमैन ने बढ़ा दिया है.
Advertisement
अमेरिका के सैन्य तैनाती के फैसले से बदले चीन के सुर, करने लगा भारत की तारीफ
  • 4/10
उन्होंने लिखा कि भारत ने नए शीत युद्ध में एक पक्ष को चुन लिया है. ये चीन की मूर्खता है कि वो अपने प्रतिद्वंद्वी को अमेरिका के पाले में डाल रहा है. इस बयान से चीन तिलमिला गया. उसे एहसास हो गया कि अमेरिका की एक चाल से पूरा समीकरण उसके खिलाफ बनने लगा है. उसका सरकारी मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स इस दलील को खारिज करने में जुट गया.
अमेरिका के सैन्य तैनाती के फैसले से बदले चीन के सुर, करने लगा भारत की तारीफ
  • 5/10
ग्लोबल टाइम्स में लिखा गया है कि एक वक्त था जब भारत-चीन के बीच तनाव एक बड़ा खतरा था. भारत उस वक्त भी किसी देश पर निर्भर नहीं हुआ इसलिए ये तर्क बिल्कुल गलत है कि मौजूदा सीमा तनाव में भारत किसी एक गुट के साथ जाने के लिए मजबूर हो जाएगा.
अमेरिका के सैन्य तैनाती के फैसले से बदले चीन के सुर, करने लगा भारत की तारीफ
  • 6/10
चीन की पूरी कोशिश है कि भारत किसी भी सूरत में अमेरिका से हाथ ना मिलाए. चीन को अच्छी तरह मालूम है कि भारत और अमेरिका साथ आए तो दक्षिण एशिया और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में वो बुरी तरह घिर जाएगा.
अमेरिका के सैन्य तैनाती के फैसले से बदले चीन के सुर, करने लगा भारत की तारीफ
  • 7/10
चीन को भारत और अमेरिका की दोस्ती का डर इस कदर सता रहा है कि वो उसमें दरार डालने के लिए रूस का जिक्र कर रहा है. चीन के सरकारी मुखपत्र का कहना है कि रूस से हथियारों का सौदा कर भारत ने अमेरिका को बता दिया है कि वो उसे कितनी अहमियत देता है.
अमेरिका के सैन्य तैनाती के फैसले से बदले चीन के सुर, करने लगा भारत की तारीफ
  • 8/10
यही नहीं उसने यहां तक कह दिया कि भारत और अमेरिका एक दूसरे का महज इस्तेमाल करते हैं. भारत पाकिस्तान पर काबू पाने के लिए अमेरिका से करीबी बढ़ाता है दूसरी तरफ अमेरिका हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन की नकेल कसने के लिए भारत का इस्तेमाल करता है.
अमेरिका के सैन्य तैनाती के फैसले से बदले चीन के सुर, करने लगा भारत की तारीफ
  • 9/10
भारत-अमेरिका की दोस्ती में दरार डालने की बेचैनी में चीन के सरकारी मुखपत्र ने यहां तक लिख दिया कि भारत को अच्छी तरह मालूम है कि अमेरिका उसके लक्ष्य को पूरा करने में उसकी मदद नहीं करेगा.

Advertisement
अमेरिका के सैन्य तैनाती के फैसले से बदले चीन के सुर, करने लगा भारत की तारीफ
  • 10/10
साफ है कि चीन अब अपने आप को बेहद असुरक्षित महसूस करने लगा है. एक तरफ भारत ने रूस के साथ हथियारों की डील कर चीन की चिंता बढ़ा दी है तो दूसरी तरफ भारत समेत अपने मित्र देशों के समर्थन में अमेरिका के ऐलान ने उसकी नींद उड़ा दी है.

Advertisement
Advertisement