लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर भारतीय और चीनी सेना के बीच जारी गतिरोध को खत्म करने के लिए शनिवार (6 जून) को दोनों देशों के बीच कमांडर स्तर की बैठक हुई. इस बैठक को लेकर अब विदेश मंत्रालय ने बयान जारी किया है. बयान में कहा गया है कि 6 जून 2020 को चुशुल-मोल्डो क्षेत्र में भारतीय सेना के कमांडर और चीनी कमांडर के बीच बैठक हुई. यह बैठक सौहार्दपूर्ण और सकारात्मक माहौल में हुई.