scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

बॉर्डर-हवा-समंदर में कड़ी टक्कर, जानें- भारत और चीन की सैन्य क्षमता

बॉर्डर-हवा-समंदर में कड़ी टक्कर, जानिए क्या है भारत और चीन की सैन्य क्षमता
  • 1/16
भारत और चीन के बीच करीब डेढ़ महीने से सीमा को लेकर विवाद चल रहा है. इसके चलते लद्दाख में अभी तनाव है तो इससे पहले भी सिक्किम समेत कई स्थानों पर भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच झड़प हो चुकी है. चीन लगातार सीमा के पास निर्माण कर रहा है. एक्सपर्ट आशंका जता रहे हैं कि ये जंग जैसी तैयारी है. चीन के पास भारत से बड़ी सेना है. वहीं, भारतीय जवानों को दुनिया का सबसे खतरनाक सैनिक भी माना जाता है. आइए जानते हैं दोनों देशों की सामरिक ताकत को...
बॉर्डर-हवा-समंदर में कड़ी टक्कर, जानिए क्या है भारत और चीन की सैन्य क्षमता
  • 2/16
दोनों देशों की थल सेना की तुलना

भारत और चीन के बीच अगर जंग होता है तो दोनों देशों के बीच करीब 3488 किलोमीटर की सीमा पर कई स्थानों पर संघर्ष की स्थिति बनेगी. पीओके, लद्दाख, तिब्बत समेत लगभग सभी उत्तर-पूर्वी राज्यों से लगती सीमा पर जंग की आशंका बन जाएगी. भारत के पास कुल एक्टिव जवानों की संख्या है 14.44 लाख और 21 लाख रिजर्व में हैं. वहीं, चीन के पास 21.83 लाख एक्टिव और 5.10 लाख रिजर्व जवान हैं. चीन को कहीं और से ऐसा खतरा है नहीं, इसलिए उसने अपने सबसे ज्यादा सैनिक हिमालय से लगी सीमाओं पर लगा रखे हैं. जबकि भारत को पाकिस्तान से लगती सीमा पर भी सैनिकों की बड़ी तादाद में तैनाती रखनी पड़ती है.
बॉर्डर-हवा-समंदर में कड़ी टक्कर, जानिए क्या है भारत और चीन की सैन्य क्षमता
  • 3/16
भारत के पास 4292 लड़ाकू टैंक, 8686 बख्तरबंद लड़ाकू वाहन, स्वचालित आर्टिलरी 235, फील्ड आर्टिलरी 4060 और रॉकेट लॉन्चर्स 266 हैं. जबकि, चीन के पास 3500 लड़ाकू टैंक, 33 हजार बख्तरबंद लड़ाकू वाहन, 3800 स्वचालित आर्टिलरी, 3600 फील्ड आर्टिलरी और 2650 रॉकेट लॉन्चर्स हैं.
Advertisement
बॉर्डर-हवा-समंदर में कड़ी टक्कर, जानिए क्या है भारत और चीन की सैन्य क्षमता
  • 4/16
हवाई ताकत में दोनों देशों की स्थिति

भारत के पास कुल 2123 एयरक्राफ्ट हैं. इनमें से 538 लड़ाकू विमान है. 172 सिर्फ अटैक के लिए ही हैं. 250 परिवहन विमान हैं. 359 ट्रेनर, 77 स्पेशल मिशन, 722 हेलिकॉप्टर्स और 23 लड़ाकू हेलिकॉप्टर्स हैं.
बॉर्डर-हवा-समंदर में कड़ी टक्कर, जानिए क्या है भारत और चीन की सैन्य क्षमता
  • 5/16
चीन के पास कुल 3210 एयरक्राफ्ट हैं. इनमें से 1232 लड़ाकू विमान है. 371 सिर्फ अटैक के लिए ही हैं. 224 परिवहन विमान हैं. 314 ट्रेनर, 111 स्पेशल मिशन, 911 हेलिकॉप्टर्स और 281 लड़ाकू हेलिकॉप्टर्स हैं.
बॉर्डर-हवा-समंदर में कड़ी टक्कर, जानिए क्या है भारत और चीन की सैन्य क्षमता
  • 6/16
नौसेना में किसकी ताकत कितनी

भारत के पास 285 फ्लीट हैं. 1 एयरक्राफ्ट करियर, 16 पनडुब्बियां, 10 डेस्ट्रॉयर्स, 13 फ्रिगेट्स, 19 कॉरवेट्स, 139 कोस्टल पेट्रोल और 3 माइन वॉरफेयर हैं. जबकि, चीन के पास 777 फ्लीट हैं. 2 एयरक्राफ्ट करियर, 74 पनडुब्बियां, 36 डेस्ट्रॉयर्स, 52 फ्रिगेट्स, 50 कॉरवेट्स, 220 कोस्टल पेट्रोल और 29 माइन वॉरफेयर हैं.
बॉर्डर-हवा-समंदर में कड़ी टक्कर, जानिए क्या है भारत और चीन की सैन्य क्षमता
  • 7/16
लॉजिस्टिक सपोर्ट किसके पास कितना है

भारत के पास कुल 346 एयरपोर्ट्स हैं. 1719 मर्चेंट मरीन, 13 पोर्ट और टर्मिनल्स और 52.10 करोड़ लेबर फोर्स है. चीन के पास कुल 507 एयरपोर्ट्स हैं. 4610 मर्चेंट मरीन, 22 पोर्ट और टर्मिनल्स और 80.67 करोड़ लेबर फोर्स है.
बॉर्डर-हवा-समंदर में कड़ी टक्कर, जानिए क्या है भारत और चीन की सैन्य क्षमता
  • 8/16
दिक्कत यहां भी है

म्यांमार और पाकिस्तान चीन का साथ देंगे अगर जंग छिड़ती है तो. पाकिस्तान तो भारत के खिलाफ अलग मोर्चा खोल सकता है.
बॉर्डर-हवा-समंदर में कड़ी टक्कर, जानिए क्या है भारत और चीन की सैन्य क्षमता
  • 9/16
भारत और चीन का रक्षा बजट

चीन का रक्षा बजट साल 2020 में US$179 अरब डॉलर था जबकि भारत का रक्षा बजट केवल US$ 70 अरब डॉलर का है. भारत और चीन को एशिया की दो महाशक्ति कहा जाता है. डोकलाम विवाद के कारण इन देशों के रिश्तों में खटास आई है.
Advertisement
बॉर्डर-हवा-समंदर में कड़ी टक्कर, जानिए क्या है भारत और चीन की सैन्य क्षमता
  • 10/16
कौन सी सेना ज्यादा क्रूर है

चीन का सैनिक मौका पड़ने पर कुंगफू और मार्शल आर्ट्स का उपयोग कर सकता है. बिना हथियार के लड़ सकता है. चीन के सैनिक पौष्टिक आहारों का इंतजार न करके जानवर, पशु-पक्षी, सांप-बिच्छू को खाकर अपना पेट भर सकते हैं. चीन के सैनिक भयानक ठंड वाले इलाके में भी रह सकते हैं. चीन की सेना में मौजूद मंगोल सैनिक ज्यादा क्रूर और खतरनाक माने जाते हैं. हालांकि, भारत के सैनिकों को धरती पर लड़ी जाने वाली लड़ाइयों के लिए दुनिया की सबसे बेहतरीन सेनाओं में गिना जाता है.
बॉर्डर-हवा-समंदर में कड़ी टक्कर, जानिए क्या है भारत और चीन की सैन्य क्षमता
  • 11/16
INS विक्रमादित्य है खतरनाक

भारत के पास आईएनएस विक्रमादित्य युद्धपोत है. इसे 2013 में इंडियन नेवी में शामिल किया गया था. इस पर कामोव-31, कामोव-28, हेलीकॉप्टर, मिग-29-K लड़ाकू विमान, ध्रुव और चेतक हेलिकॉप्टरों सहित 30 विमान और एंटी मिसाइल प्रणालियां तैनात हो सकती हैं. यह 1000 किमी के दायरे में दुश्मन के लड़ाकू विमान और युद्धपोत को मार कर गिरा सकता है. विक्रमादित्य में 1,600 लोगों को ले जाने की क्षमता है. 100 दिन तक लगातार समुद्र में रह सकता है.
बॉर्डर-हवा-समंदर में कड़ी टक्कर, जानिए क्या है भारत और चीन की सैन्य क्षमता
  • 12/16
सबसे खतरनाक पनडुब्बी आईएनएस चक्र

INS चक्र-2, भारत की सबसे बेहतरीन पनडुब्बी है. यह पलक झपकते ही चीन और पाकिस्तान पर परमाणु हमला कर सकती है. यह पनडुब्बी 600 मीटर तक पानी के अंदर रह सकती है. यह तीन महीने लगातार समुद्र के भीतर रह सकती है. समुद्र में इसकी रफ्तार 43 किमी प्रति घंटा है.
बॉर्डर-हवा-समंदर में कड़ी टक्कर, जानिए क्या है भारत और चीन की सैन्य क्षमता
  • 13/16
चीन की इन कमजोरियों का फायदा उठा सकता है भारत

चीन के विमान ऊंचाई वाले एयरबेस से उड़ान भरेंगे, वो कम ईंधन और हथियार लेकर ही उड़ सकेंगे. चीन के पास हवा में ईंधन भरने वाले विमान भी नहीं हैं, इसलिए चीन की वायुसेना के मुकाबले भारत की स्थिति बेहतर है. इस समय भारतीय वायुसेना के पास 35 फाइटर स्क्वाड्रन हैं. जबकि भारत सरकार ने 42 स्क्वाड्रन की मंजूरी दी हुई है.

बॉर्डर-हवा-समंदर में कड़ी टक्कर, जानिए क्या है भारत और चीन की सैन्य क्षमता
  • 14/16
मिराज-2000, मिग-29, C-17 ग्लोबमास्टर मालवाहक विमान और लॉकहीड मार्टिन कंपनी का बनाया C-130J सुपर हरक्यूलिस मालवाहक विमानों के अलावा हमारे पास सुखोई-30 और राफेल जैसे लड़ाकू विमान हैं. ये विमान तीन हजार किलोमीटर दूर तक हमला कर सकते हैं. लगातार पौने चार घंटे हवा में रह सकते हैं.
बॉर्डर-हवा-समंदर में कड़ी टक्कर, जानिए क्या है भारत और चीन की सैन्य क्षमता
  • 15/16
भारत को अमेरिका से 4 चिनूक हेलिकॉप्टर पहले ही मिल चुके हैं. चिनूक हेलीकॉप्टर से भारतीय सेना को हथियार आसानी से मुहैया करवाए जा सकेंगे. यह हेलीकॉप्टर तेजी से उड़ान भरने में सक्षम है.
Advertisement
बॉर्डर-हवा-समंदर में कड़ी टक्कर, जानिए क्या है भारत और चीन की सैन्य क्षमता
  • 16/16
मिसाइल की ताकत में कौन सा देश कहां

भारत के पास सबसे ताकतवर मिसाइल है ब्रह्मोस. यह 952 मीटर प्रति सेकेंड की गति से उड़ता है. इसके आगे दुश्मन के रडार भी फेल हो जाते हैं. अगर 30 किलोमीटर के दायरे में दुश्मन का रडार इनका पता भी लगा लेता है. तो उससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा. क्योंकि इसे रोकने के लिए 30 सेकेंड से कम समय मिलेगा.
Advertisement
Advertisement