scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

LAC पर भारतीय सेना ने किए ये बदलाव, एक्शन से सकते में चीन

आर्मी की रणनीति में ऐतिहासिक बदलाव
  • 1/9

लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर 29-30 अगस्त की रात चीनी सैनिकों के घुसैपठ की साजिशों को भारतीय सेना द्वारा नाकाम किए जाने के बाद तनाव चरम पर है. बीते चार महीने से लद्दाख में दोनों देशों की सेना के बीच टेंशन बनी हुई है लेकिन भारतीय सेना के आक्रमक एक्शन से चीन सकते में है. अब सबकुछ बदला-बदला नजर आ रहा है क्योंकि सरकार ने सेना को खुली छूट दी है.

आर्मी की रणनीति में ऐतिहासिक बदलाव
  • 2/9

इसका असर अब जमीन पर दिख भी रहा है. पूरे LAC पर सेना ने दबदबा बना लिया है. ऊंचाई वाली पोजिशन्स  पर सेना का कब्जा है और अब देपसांग से लेकर दक्षिण पेंगौंग तक के इलाके में मजबूत स्थिति में है. भारतीय सेना की रणनीति में पहले के मुकाबले काफी फर्क आ गया है जिसने उस क्षेत्र में भारत के दबदबे को बढ़ा दिया है.

आर्मी की रणनीति में ऐतिहासिक बदलाव
  • 3/9

दशकों पुरानी फौजी रणनीति अब इतिहास बन चुकी है. भारतीय सेना अब रिएक्शन मोड में नहीं है बल्कि सीधे एक्शन के मोड में है. चीन के साथ 4 महीने लंबे फेस ऑफ के बाद भारतीय सेना ने अपनी रणनीति एकदम बदल दी- अब नो फर्स्ट मूव की जगह पेंगौंग में सेना ने पहाड़ों की चोटियों पर कब्जा जमाकर चीन को हैरान कर दिया है.

Advertisement
आर्मी की रणनीति में ऐतिहासिक बदलाव
  • 4/9

LAC पर तुरंत और कोई भी एक्शन लेने के लिए भारतीय सेना को खुली छूट है और इसका असर भी दिख रहा है. सेना ने ऊंचाइयों पर पोजिशन बनाकर अपनी स्थिति को बेहतर किया है.

आर्मी की रणनीति में ऐतिहासिक बदलाव
  • 5/9

29 सितंबर 2016 का दिन सेना और देश के लिए खास महत्व रखता है. हर भारतीय अपने ज़ेहन में इस तारीख को जिंदा रखना चाहेगा क्योंकि इसी दिन सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की थी और आतंकियों का सफाया कर दिया था. इस कामयाब ऑपरेशन ने भारतीय सेना की छवि बदल दी थी. LoC के बाद सेना ने यही काम LAC पर भी किया है.

आर्मी की रणनीति में ऐतिहासिक बदलाव
  • 6/9

दिल्ली से मिली छूट के बाद सेना एक्शन में है और जवानों का जोश हाई है. पेंगौंग में फिंगर इलाके से लेकर हॉट स्प्रिंग्स, दौलत बेग ओल्डी, चुमार और डेमचोक तमाम पोस्ट पर सेना मजबूत स्थिति में है और चीन बहुत हैरत में है और भारतीय सेना के एक्शन से परेशान है. पूरे LAC के हर पोस्ट- हर इलाके- पर दबदबा कायम है.

आर्मी की रणनीति में ऐतिहासिक बदलाव
  • 7/9

पहले चीन की हरकत पर सेना जवाबी कार्रवाई करती थी लेकिन अब सेना ने खुद ही पहल करके चीनी सैनिकों के पर कतर दिए हैं. पहले सेना LAC पर वेट और वॉच की पोजिशन में रहती थी अब त्वरित एक्शन लिया जाता है.

आर्मी की रणनीति में ऐतिहासिक बदलाव
  • 8/9

पहले बातचीत पर जोर होता था और अब बातचीत के साथ एक्शन को भी प्रमुखता दी जा रही है. 
 

आर्मी की रणनीति में ऐतिहासिक बदलाव
  • 9/9

पहले बॉर्डर पर शांति बनाए रखने के नियमों के तहत कार्रवाई होती थी लेकिन अब भारत ने ये साफ कर दिया है कि सामने वाला अगर अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आएगा तो भारत को कार्रवाई करनी ही पड़ेगी. बॉर्डर में शांति बनाए रखने की प्रक्रिया को परिभाषित किया गया है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement