लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर करीब पचास दिनों की तनातनी के बाद चीन अब पीछे हटने के लिए मान गया है. असलहे, गोले बारूद, हथियार, फौज सबकी तैनाती करके उसने अपनी ताकत दिखानी चाही लेकिन हिंदुस्तान का रुख और ताकत देखकर उसको लग गया कि अगर उसने हिंदुस्तान को अब छेड़ने की कोशिश की तो ये उसको बहुत भारी पड़ेगा. खुद आर्मी चीफ वहां पहुंचकर हालात का जायजा ले रहे हैं.