scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

जोधपुर की बेटी साईमा बनी देश की पहली महिला वन स्टार हॉर्स राइडर, 80 क‍िमी की स्पर्धा में जीता पदक

जोधपुर की बेटी साईमा बनी देश की पहली महिला वन स्टार हॉर्स राइडर, 80 क‍िमी की स्पर्धा में जीता पदक
  • 1/5

राजस्थान के जोधपुर की बेटी साईमा सैयद ने देश में एक नया इतिहास रचा है. साईमा ने 80 किलोमीटर की एंडयूरेंस रेस में कांस्य पदक के साथ क्वालीफाई कर वन स्टार राइडर बनने की उपलब्धि हासिल की है.

जोधपुर की बेटी साईमा बनी देश की पहली महिला वन स्टार हॉर्स राइडर, 80 क‍िमी की स्पर्धा में जीता पदक
  • 2/5

साईमा देश की पहली ऐसी महिला घुड़सवार हैं जिसने ये कैटेगरी प्राप्त की है. साईमा ने इक्वेस्ट्रीयन फेडरेशन ऑफ इंडिया और ऑल इंडिया मारवाड़ी हॉर्स सोसाइटी, गुजरात चैप्टर के संयुक्त तत्वाधान में 17 व 18 फरवरी को गुजरात के अहमदाबाद में प्रतियोगिता में हिस्सा लिया.

जोधपुर की बेटी साईमा बनी देश की पहली महिला वन स्टार हॉर्स राइडर, 80 क‍िमी की स्पर्धा में जीता पदक
  • 3/5

इसमें 80 किलोमीटर की स्पर्धा में देश की विख्यात घुड़सवारों के साथ प्रतिस्पर्धा करते हुए कांस्य पदक जीता. इससे पहले साईमा ने 40, 60 और 80 किलोमीटर की प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त करते हुए क्वालीफाई किया.

Advertisement
जोधपुर की बेटी साईमा बनी देश की पहली महिला वन स्टार हॉर्स राइडर, 80 क‍िमी की स्पर्धा में जीता पदक
  • 4/5

नागौर के बड़ी खाटू कस्बे की रहने वाली साईमा का पर‍िवार अब जोधपुर में रहता है. साईमा ने राजस्थान का गौरव बढ़ाया. इससे पहले ये वंडर वुमन का खिताब भी जीत चुकी हैं. ये प्रतियोगिता अलग-अलग महिला-पुरुषों की नहीं होती बल्कि एक साथ ही होती है. साईमा ने पुरुषों से संघर्ष कर ये अवार्ड जीता. 

जोधपुर की बेटी साईमा बनी देश की पहली महिला वन स्टार हॉर्स राइडर, 80 क‍िमी की स्पर्धा में जीता पदक
  • 5/5

साईमा ज्यादातर अपनी प्रिय अरावली घोड़ी के साथ जाती हैं. 8 साल के प्रयास के बाद अब उन्हें सफलता हासिल हुई है. नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल समेत कई मंत्रियों ने उन्हें बधाई दी.

Advertisement
Advertisement