scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

FUNNY मीम्स: GDP घटने से लोग परेशान, लेकिन ये हैं 7 बड़े फायदे

FUNNY मीम्स: GDP घटने से लोग परेशान, लेकिन ये हैं 7 बड़े फायदे
  • 1/8
भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था को लेकर शुक्रवार को नए आंकड़े सामने आए. नए आंकड़ों के मुताबिक, भारत का जीडीपी ग्रोथ 4.5 फीसदी पर पहुंच गया है. यह  6 साल में किसी एक तिमाही की सबसे बड़ी गिरावट है.
नए आंकड़े सामने आने के साथ ही केंद्र सरकार की नीतियों की आलोचना होने लगी और सोशल मीडिया पर लोगों ने कई तरह के फोटोज, मीम्स, कार्टून्स शेयर किए. लेकिन एक शख्स ने गिरते जीडीपी पर बेहद अलग तरह के मीम ट्विटर पर शेयर किए.
आनंद जे नाम के शख्स ने 2017 के चौथे क्वार्टर से अब तक गिरते जीडीपी के ग्राफ में कुछ एडिटिंग की और दिखाया कि इससे हम क्या-क्या फायदा उठा सकते हैं. आइए देखते हैं उनकी एडिटिंग के कुछ कमाल-
FUNNY मीम्स: GDP घटने से लोग परेशान, लेकिन ये हैं 7 बड़े फायदे
  • 2/8
इस तस्वीर के साथ आनंद ने कैप्शन लिखा- अगर टॉप पर बारिश होती है तो अब हम बहुत अच्छे तरीके से रेन वाटर हार्वेस्टिंग कर सकते हैं.

तस्वीर में दिख रहा है कि ऊपर से सारा पानी नीचे आ रहा है और बाल्टी में जमा हो रहा है. ट्विटर यूजर के मुताबिक, ये जीडीपी गिरने का एक शानदार पक्ष है!
FUNNY मीम्स: GDP घटने से लोग परेशान, लेकिन ये हैं 7 बड़े फायदे
  • 3/8
आनंद के मुताबिक, ये गिरते जीडीपी का 'ब्राइट साइड' है. इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा- चूंकि बच्चों के खेलने के लिए जगह कम हो रही है इसलिए गिरते जीडीपी के इस ग्राफ के नजरिए से सोचें तो अब बच्चों के लिए खेलने के मौके बढ़ेंगे.
Advertisement
FUNNY मीम्स: GDP घटने से लोग परेशान, लेकिन ये हैं 7 बड़े फायदे
  • 4/8
इस तस्वीर में जीडीपी के टॉप पर एक लाइट हाउस है और जब जीडीपी निचले स्तर पर है, वहां एक नाव चल रही है. ओह, कितना सुंदर दृश्य!
FUNNY मीम्स: GDP घटने से लोग परेशान, लेकिन ये हैं 7 बड़े फायदे
  • 5/8
ट्विटर यूजर के मुताबिक, गिरते जीडीपी के इस ग्राफ से यह भी समझ आता है कि थीम पार्क की राइड काफी अच्छी होने वाली है.
FUNNY मीम्स: GDP घटने से लोग परेशान, लेकिन ये हैं 7 बड़े फायदे
  • 6/8
इस तस्वीर में टॉप पर जाकर रोमांटिक रात में तारों को निहारने की सोच है.
FUNNY मीम्स: GDP घटने से लोग परेशान, लेकिन ये हैं 7 बड़े फायदे
  • 7/8
इस तस्वीर में कटप्पा को बाहुबली की जगह भल्लालदेव को ले जाने का ख्याल है.
FUNNY मीम्स: GDP घटने से लोग परेशान, लेकिन ये हैं 7 बड़े फायदे
  • 8/8
इस तस्वीर में धरती पर कम होते जंगलों और जीडीपी के घटने से होने वाले फायदे की बात की गई है.
Advertisement
Advertisement