कोरोना वायरस से भारत में अब तक 80 से ज्यादा मरीज मिले हैं. जिस स्तर पर भारत में कोरोना वायरस फैला हुआ है, वह इस बीमारी का सेकंड स्टेज यानी दूसरा स्तर है. भारत अगर अगले 30 दिनों में इस बीमारी को रोकने में कामयाब नहीं हुआ तो यह थर्ड स्टेज यानी तीसरे स्टेज में पहुंच जाएगा. ये खुलासा किया है देश के एक बड़े डॉक्टर और वैज्ञानिक बलराम भार्गव ने.