scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

ये मिसाइल हर 4 सेकंड में बरसाएगी मौत, करगिल में छुड़ाए थे PAK के पसीने

ये मिसाइल हर 4 सेकंड में बरसाएगी मौत, करगिल में छुड़ाए थे PAK के पसीने
  • 1/8
भारत ने स्वदेशी तकनीक से निर्मित ऐसे मिसाइल लॉन्चिंग सिस्टम का सफल परीक्षण किया है जो हर 4 सेकंड में दुश्मन को मौत देगा. इसी मिसाइल के पुराने वर्जन ने करगिल युद्ध में पाकिस्तान के पसीने छुड़ा दिए थे, जब उसके भेजे आतंकियों ने हमारी चोटियों पर कब्जा कर लिया था.
आखिरी स्लाइड में जानिए...पिनाका मार्क-2 मिसाइल की ताकत को
ये मिसाइल हर 4 सेकंड में बरसाएगी मौत, करगिल में छुड़ाए थे PAK के पसीने
  • 2/8
ओडिशा के बालासोर में हुआ सफल परीक्षण

ओडिशा के बालासोर में स्वदेशी तकनीक से निर्मित पिनाका मार्क-2 गाइडेड मिसाइल सिस्टम का सफल परीक्षण किया गया. इस सिस्टम ने 44 सेकंड में 12 मिसाइल लॉन्च किए. यानी करीब हर 4 सेकंड में एक मिसाइल.
ये मिसाइल हर 4 सेकंड में बरसाएगी मौत, करगिल में छुड़ाए थे PAK के पसीने
  • 3/8
सीमा से लॉन्च करें तो पाक के कई शहर जद में

अगर इस मिसाइल को सीमा से लॉन्च किया जाए तो इसकी जद में पाकिस्तान के लाहौर समेत कई महत्वपूर्ण शहर आ जाएंगे. क्योंकि इसकी रेंज है 75 किलोमीटर.
Advertisement
ये मिसाइल हर 4 सेकंड में बरसाएगी मौत, करगिल में छुड़ाए थे PAK के पसीने
  • 4/8
देसी पोजिशनिंग सिस्टम ‘नाविक’ दिखाता है राह

पिनाका मिसाइल सिस्टम में नई अपग्रेडेड गाइडेंस किट लगी है. यह अत्याधुनिक नेविगेशन और कंट्रोल सिस्टम से लैस है. इसका नेविगेशन इंडियन रीजनल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम (आईआरएनएसएस) के जरिए होता है. जिसे ‘नाविक’ भी कहते हैं.
ये मिसाइल हर 4 सेकंड में बरसाएगी मौत, करगिल में छुड़ाए थे PAK के पसीने
  • 5/8
राजस्थान में तीन सफल परीक्षण हो चुके हैं

इस साल मार्च में राजस्थान के पोखरण में पिनाका मार्क-2 मिसाइल सिस्टम के तीन सफल परीक्षण हो चुके हैं. अब बालासोर में हुए सफल परीक्षण से सेना की आर्टिलरी क्षमता बढ़ाने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है. इस मिसाइल सिस्टम की शुरुआत 1986 में हुई थी.
ये मिसाइल हर 4 सेकंड में बरसाएगी मौत, करगिल में छुड़ाए थे PAK के पसीने
  • 6/8
टारगेट को मारने में उच्च स्तरीय सटीकता

पिनाका को लॉन्च करने से लेकर लक्ष्य भेदने तक राडार, इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल टारगेटिंग सिस्टम और टेलीमेट्री सिस्टम आदि की निगरानी की गई. इस मिसाइल के सारे सिस्टम्स ने तय मानकों को सफलतापूर्वक पार किया और उच्चतम सटीकता से टारगेट को ध्वस्त कर दिया.
ये मिसाइल हर 4 सेकंड में बरसाएगी मौत, करगिल में छुड़ाए थे PAK के पसीने
  • 7/8
करगिल युद्ध में सटीक हमलावर था पिनाका मार्क-1

1999 के करगिल युद्ध के दौरान भारतीय सेना ने पिनाका मार्क-1 संस्करण का इस्तेमाल किया था, जिसने पहाड़ की चौकियों पर तैनात पाकिस्तानी चौकियों को सटीकता से निशाना बनाया था. इसके हमले से पाकिस्तानी फौज और आतंकियों के पसीने छूट गए थे.
ये मिसाइल हर 4 सेकंड में बरसाएगी मौत, करगिल में छुड़ाए थे PAK के पसीने
  • 8/8
जानिए...पिनाका मार्क-2 मिसाइल की ताकत को
  • 214 मिमी बैरल वाले 12 रॉकेट से लैस है सिस्टम
  • 250 किलोग्राम होता है इसके हर वारहेड का वजन
  • 80 किमी/घंटा की गति से करता है लक्ष्य पर हमला
  • 75 किलोमीटर हो गई है मारक दूरी, नए नेविगेशन से
  • 120 किलोमीटर मारक दूरी वाले पिनाका मार्क-3 का विकास जारी
Advertisement
Advertisement