पीआरओ ने मालगाड़ी की खासियत बताते हुए कहा कि 2 किमी लंबी इस ट्रेन को चलाने के लिए सिर्फ एक क्रू सेट था, दो इंजिन में और एक गार्ड पीछे जबकि इस तरह तीन ट्रेन में 9 लोगों की जरूरत होती. इस गाड़ी में 174 वैगन थे जिन्हें कई इलेक्ट्रिकल डब्ल्यूएजी खींच रहे थे जिनमें प्रत्येक की कैपेसिटी 9 हजार हॉर्सपॉवर थी.