देश इस वक्त कोरोना वायरस से भीषण जंग लड़ रहा है. देश के हर हिस्से में अस्पतालों के बाहर लोगों की भीड़ है. दिल्ली हो या लखनऊ या फिर मुंबई हर जगह एक ही हाल है, कहीं अस्पताल में बेड नहीं हैं तो किसी अस्पताल में ऑक्सीजन नहीं है. इन सबके बीच भारत में कोरोना की हाहाकार की चीख सीमा पार भी सुनाई दे रही है.
इस बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी का इस मामले पर बयान सामने आया है. दोनों ने भारत में कोरोना की दूसरी लहर पर ट्वीट किया है.
इमरान खान ने ट्वीट कर लिखा, 'मैं भारत के लोगों के साथ अपनी संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं क्योंकि वे कोरोना की खतरनाक लहर से लड़ रहे हैं. इस महामारी से पीड़ित हमारे पड़ोसी और दुनियाभर के लोगों के लिए हम प्रार्थना करते हैं कि वे जल्द ही स्वस्थ हों. हमें मानवता के साथ मिलकर इस वैश्विक चुनौती से लड़ना होगा.'
वहीं पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने ट्वीट कर लिखा, 'हम कोरोना की इस लहर में भारत के लोगों के साथ हैं. पाकिस्तान के लोगों की तरफ से हम भारत के उन परिवारों के लिए अपनी सहानुभूति प्रकट करते हैं जो कोरोना से प्रभावित हुए हैं.'
कुरैशी ने यह भी लिखा, 'कोरोना महामारी हमें यह भी याद दिलाता है कि मानवीय मुद्दों को राजनीतिक विचारधाराओं से परे रखने की आवश्यकता है. पाकिस्तान ने महामारी से निपटने के लिए सार्क देशों के साथ मिलकर काम करना जारी रखा है'
#COVID19 is yet another reminder that humanitarian issues require responses beyond political consideration. Pakistan continues to work with SAARC countries to foster cooperation to tackle the pandemic. https://t.co/hgpp0vxjSM
— Shah Mahmood Qureshi (@SMQureshiPTI) April 24, 2021
इसके अलावा पाकिस्तान में ट्विटर पर #IndiaNeedsOxygen ट्रेंड कर रहा है. इस ट्रेंड के साथ पाकिस्तान के लोग भारत के लिए दुआएं कर रहे हैं और कह रहे हैं कि इस घड़ी में हम भारत के साथ हैं. वहीं कुछ लोग पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से अपील भी कर रहे हैं.
सीमे रजा नामक ट्विटर यूजर ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान को टैग करते हुए लिखा कि क्या हम इस कठिन समय में भारत के लोगों की मदद कर सकते हैं? इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान के लोगों से भी कोरोना के प्रति सतर्क रहने की अपील की है.
रोजिना खान नामक यूजर ने ऑक्सीजन सिलिंडर लिए हुए एक बच्चे की तस्वीर पोस्ट की, इसमें वह बच्चा पौधे भी लगा रहा है. रोजिना ने लिखा कि सीमा पार से दिल को दहला देने वाली सच्चाई सामने आ रही है.
शाजिल हमीद ने लिखा कि मेरी दुआएं इस समय भारत के लोगों के साथ हैं. इसके साथ ही शाजिल ने एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें दिख रहा है कि कैसे एक युवक एक वृद्ध आदमी की मदद कर रहा है, वह हाथ में सिलिंडर भी लिए हुए है.
सैयद मुहम्मद ने भारत और पाकिस्तान के दोस्ती वाले एक साथ झंडे की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि भारत जल्द ही स्वस्थ हो. पूरा पाकिस्तान आपके साथ खड़ा है. हम एक साथ कोरोना को हरा सकते हैं.
नौमान हाशमी लिखते हैं कि राजनीतिक मतभेद हो सकते हैं लेकिन हमें मानवता के आधार पर भारत की मदद करनी चाहिए. मानवता से बड़ा कोई धर्म नहीं है. इसके साथ ही इन्होंने एक अस्पताल के गेट की तस्वीर पोस्ट की है.
सईद अनवर नामक शख्स ने महिला की सिलिंडर के साथ बैठी हुई एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि इस कठिन घड़ी में हम भारत के साथ हैं.
इसी तरह पाकिस्तान के तमाम यूजर्स भारत में कोरोना संकट को लेकर अपनी चिंताएं व्यक्त कर रहे हैं. कुछ लोग एक दूसरे से दुआएं मांग रहे हैं तो वहीं कुछ लोग पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से भारत की मदद करने को कह रहे हैं.
इधर भारत में कोरोना वायरस के कारण हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. चरमराती स्वास्थ्य व्यवस्था और दर-दर भटकते मरीजों के बीच तमाम दिल दहला देने वाली घटनाएं सामने आ रही हैं. देश के कई अस्पतालों में बेड्स का संकट है, वहीं जीवनरक्षक दवाई रेमडेसेविर भी नहीं मिल रही है.
Photo: PTI
देश के अलग-अलग हिस्सों में सबसे ज्यादा दिक्कत ऑक्सीजन की सप्लाई की है. दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, गुजरात, राजस्थान समेत कई राज्य ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे हैं. हालत ये है कि कई बड़े अस्पतालों में ऑक्सीजन खत्म होने की कगार पर है.
Photo: PTI
भारत दुनिया में कोरोना संकट का एपिसेंटर बन चुका है. शनिवार को जारी नए आकंड़ों में कोरोना के मामलों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है और लगातार तीसरे दिन 3 लाख से ज्यादा नए केस सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 3,46,786 नए मामले सामने आए जबकि 2,624 मरीजों की मौत हो गई.
Photo: PTI
देश की राजधानी दिल्ली का भी बुरा हाल है. दिल्ली के कई अस्पतालों में बीते दिनों से ही ऑक्सीजन का संकट है. दिल्ली सरकार ने केंद्र से गुहार लगाई है, केंद्र ने कोटा भी बढ़ा दिया है. लेकिन हालात बदतर ही होते जा रहे हैं, क्योंकि ऑक्सीजन सप्लाई में भी वक्त लग रहा है. दिल्ली के कुछ अस्पतालों को ऑक्सीजन सप्लाई की मांग के लिए हाई कोर्ट का रुख करना पड़ा.
Photo: PTI
कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को कई अहम बैठकें की. पीएम मोदी ने सबसे पहले अधिकारियों के साथ देश की स्थिति पर चर्चा की और ताजा हाल को जाना. अधिकारियों से पीएम मोदी ने ताजा कदम क्या उठाए गए हैं, उसपर रिपोर्ट जानी. साथ ही ऑक्सीजन संकट को लेकर चर्चा की. अधिकारियों के साथ मीटिंग के बाद दस राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक हुई.
Photo: PTI