scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

नहीं मान रहा नेपाल, कालापानी-लिपुलेख जैसे भारतीय क्षेत्र में जनगणना की तैयारी

नहीं मान रहा नेपाल
  • 1/6

भारत की तरफ से मदद दिए जाने के बाद भी नेपाल अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. उत्तराखंड के कालापानी, लिपुलेख और लिम्पियाधुरा जैसे भारतीय क्षेत्र को अपने नक्शे में दिखाने के बाद अब नेपाल सरकार वहां जनगणना कराने की तैयारी कर रही है.

नहीं मान रहा नेपाल
  • 2/6

केपी शर्मा ओली की नेतृत्व वाली ओली सरकार अगले साल 28 मई से 12वीं जनगणना शुरू कर रही है जिसके तहत इन भारतीयों क्षेत्र में भी जनगणना कराने की तैयारी हो रही है.

नहीं मान रहा नेपाल
  • 3/6

नेपाल के स्थानीय अखबार काठमांडू पोस्ट के मुताबिक इसके लिए ओली सरकार योजना भी तैयार करवा रही है. इन विवादित इलाकों में नेपाल मकानों की भी गिनती करेगा.

Advertisement
नहीं मान रहा नेपाल
  • 4/6

बता दें भारत और नेपाल के रिश्तों में खटास आने की वजह भी यही तीन इलाके हैं. पहले नेपाल ने इन तीनों इलाकों पर अपना दावा ठोका और फिर संसद से उसके नक्शे को भी पास भी करवा दिया. विशेषज्ञों के मुताबिक नेपाल चीन के प्रभाव में आकर यह भारत विरोधी कदम उठा रहा है.
 

नहीं मान रहा नेपाल
  • 5/6

कालापानी, लिपुलेख और लिम्पियाधुरा के इलाकों में जनगणना काम नेपाल के नेशनल प्लानिंग कमीशन को करना है लेकिन वहां के सेंट्रल बूरो ऑफ स्टैटिस्टिक्स को भय है कि सरकार के इस कदम से भारत नाराज हो सकता है.

नहीं मान रहा नेपाल
  • 6/6

स्थानीय रिपोर्ट के मुताबिक केपी शर्मा ओली सरकार को भी इस बात की चिंता है कि भारत के नाराज होने पर इसपर क्या प्रतिक्रिया होगी. यही वजह है कि सरकार ने इस पर अभी अपना खुलकर कोई स्टैंड सामने नहीं रखा है. बता दें कि अभी हाल भी भारत ने नेपाल को एक जोड़ी अत्याधुनिक ट्रेनें दी हैं.

Advertisement
Advertisement