इस दौरान नेपाल के बंजरहा गांव के कुछ लोगों ने सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी)
के जवानों से बदसलूकी भी की. बिहार सिंचाई विभाग के इंजीनियर बबन सिंह के
मुताबिक नेपाल की तरफ से बांध के करीब 500 मीटर के जमीन पर आपत्ति जताई गई
है. वही भारतीय क्षेत्र के पूर्वी चंपारण और सीमा से सटे गुआवारी पंचायत के
लोग संभावित बाढ़ से डरे हुए हैं और नेपाल के काम रोकने पर गुस्से में
हैं. जिला प्रशासन ने राज्य सरकार, केंद्रीय गृह मंत्रालय और भारतीय
महावाणिज्य दूतावास को इसकी जानकारी दे दी है.