scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

शौर्य मिसाइल का स्वदेशी अपग्रेडेशन, हायपरसोनिक स्पीड पर पहुंचकर भेदा लक्ष्य

शौर्य मिसाइल का स्वदेशी अपग्रेडेशन.
  • 1/5

बॉर्डर पर चीन से तनाव के बीच भारत के लिए एक सफलता भरी खबर आई है. भारत ने न्यूक्लियर मिसाइल शौर्य के नए वर्जन की सफलतापूर्व टेस्टिंग कर ली है जिसकी मारक क्षमता 800 किमी तक है. 

शौर्य मिसाइल का स्वदेशी अपग्रेडेशन.
  • 2/5

एएनआई की खबर के अनुसार, इस नए वर्जन को सेम क्लास की मिसाइल के पूरक के रूप में सामरिक बल में शामिल किया जाएगा. 
 

शौर्य मिसाइल का स्वदेशी अपग्रेडेशन.
  • 3/5

यह मिसाइल, वर्तमान शौर्य मिसाइल से हल्की और सरल तरीके से ऑपरेट होने वाली है. टेस्ट में जब यह मिसाइल अपने टारगेट को ध्वस्त करने जा रही थी तो इसकी स्पीड हायपरसोनिक हो गई थी.

Advertisement
शौर्य मिसाइल का स्वदेशी अपग्रेडेशन.
  • 4/5

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने के लिए डीआरडीओ अपने ही साधनों से सामरिक मिसाइल को अपग्रेड कर रहा है जिसकी बानगी यह शौर्य मिसाइल है.  

शौर्य मिसाइल का स्वदेशी अपग्रेडेशन.
  • 5/5

भारत ने ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का भी सफलतापूर्वक परीक्षण किया जो 400 किमी से अधिक की स्ट्राइक रेंज पर लक्ष्य को भेद सकती है. यह दूरी मिसाइल की पिछली क्षमता से कम से कम 100 किलोमीटर से अधिक दूरी पर है.
 

Advertisement
Advertisement