बॉर्डर पर चीन से तनाव के बीच भारत के लिए एक सफलता भरी खबर आई है. भारत ने न्यूक्लियर मिसाइल शौर्य के नए वर्जन की सफलतापूर्व टेस्टिंग कर ली है जिसकी मारक क्षमता 800 किमी तक है.
एएनआई की खबर के अनुसार, इस नए वर्जन को सेम क्लास की मिसाइल के पूरक के रूप में सामरिक बल में शामिल किया जाएगा.
यह मिसाइल, वर्तमान शौर्य मिसाइल से हल्की और सरल तरीके से ऑपरेट होने वाली है. टेस्ट में जब यह मिसाइल अपने टारगेट को ध्वस्त करने जा रही थी तो इसकी स्पीड हायपरसोनिक हो गई थी.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने के लिए डीआरडीओ अपने ही साधनों से सामरिक मिसाइल को अपग्रेड कर रहा है जिसकी बानगी यह शौर्य मिसाइल है.