scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

अगले दो दशक में भारत में होगी सबसे ज्यादा ऊर्जा की डिमांड, रिपोर्ट में दावा

भारत में ऊर्जा की डिमांड
  • 1/5

भारत अगले दो दशकों में ऊर्जा की बढ़ती मांग का मुख्य चालक होगा. यानी यहां ऊर्जा की मांग में सबसे ज्यादा वृद्धि होगी. इस मांग के साथ ही भारत यूरोपीय संघ को पीछे छोड़ते हुए ऊर्जा का तीसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता बन जाएगा. (All Photos: File Photo)

भारत में ऊर्जा की डिमांड
  • 2/5

दरअसल, अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (IEA) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत की ऊर्जा खपत लगभग दोगुनी होने की उम्मीद है. IEA ने मंगलवार को जारी अपने इंडिया एनर्जी आउटलुक 2021 में इस बारे में विस्तार रूप से बताया है. अब भारत एक सौर ऊर्जा क्रांति के युग में भी प्रवेश कर रहा है, जो आने वाले समय में ऊर्जा के प्राथमिक स्रोत के रूप में कोयले को पीछे छोड़ देगा.

भारत में ऊर्जा की डिमांड
  • 3/5

सौर ऊर्जा वर्तमान में देश की बिजली आपूर्ति का कुल 4 प्रतिशत है. लेकिन 2040 तक ऐसा अनुमान है कि यह आकड़ा 18 गुना तक बढ़ जाएगा. रिपोर्ट में बताया गया है कि दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी एमिटर, भारत की ऊर्जा मांग अगले दो दशकों में किसी भी अन्य राष्ट्र की तुलना में अधिक बढ़ जाएगी.

Advertisement
भारत में ऊर्जा की डिमांड
  • 4/5

रिपोर्ट के मुताबिक, भारत यूरोपीय संघ को पीछे छोड़ते हुए ऊर्जा का तीसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता बन जाएगा. इस समय चीन, संयुक्त राज्य अमेरिका और यूरोपीय संघ के बाद भारत चौथा सबसे बड़ा वैश्विक ऊर्जा उपभोक्ता है. 

ऊर्जा एजेंसी का यह भी मानना है कि मौजूदा नीतियों के तहत भारत का उत्सर्जन भी इस अवधि के दौरान 50% बढ़ने की उम्मीद है. लेकिन भारत की आबादी के हिसाब से प्रति-व्यक्ति उत्सर्जन वैश्विक औसत से काफी कम होगा.

भारत में ऊर्जा की डिमांड
  • 5/5

2040 तक भारत की जीडीपी में होने वाली वृद्धि जापान की अर्थव्यवस्था के बराबर होगी. रिपोर्ट के मुताबिक 2019 से 2040 तक वैश्विक ऊर्जा मांग में बढ़ोतरी का लगभग एक चौथाई हिस्सा भारत से आएगा, जो किसी भी दूसरे देश के मुकाबले अधिक है.

Advertisement
Advertisement