scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

ENBA अवॉर्ड्स में आजतक का बोलबाला, बेस्ट चैनल समेत जीते कई खिताब

ENBA अवॉर्ड्स में आजतक का बोलबाला, बेस्ट चैनल, बेस्ट एंकर समेत जीते कई खिताब
  • 1/10
साढ़े चार दशकों की अपनी विरासत को सहेजते हुए इंडिया टुडे ग्रुप ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह खबरों की दुनिया का बादशाह है. दर्शकों की उम्मीद पर खरा उतरते हुए ENBA अवॉर्ड्स में इंडिया टुडे ग्रुप ने इस बार भी धूम मचा दी है.
ENBA अवॉर्ड्स में आजतक का बोलबाला, बेस्ट चैनल, बेस्ट एंकर समेत जीते कई खिताब
  • 2/10
इंडिया टुडे ग्रुप ने ENBA अवॉर्ड्स में 48 पुरस्कार जीते हैं. इंडिया टुडे ग्रुप को बेस्ट न्यूज चैनल हिंदी, बेस्ट न्यूज चैनल अंग्रेजी समेत कई अवॉर्ड मिले हैं.
ENBA अवॉर्ड्स में आजतक का बोलबाला, बेस्ट चैनल, बेस्ट एंकर समेत जीते कई खिताब
  • 3/10
प्रतिष्ठित ENBA अवॉर्ड्स 2019 में सर्वश्रेष्ठ न्यूज चैनल का पुरस्कार एक बार फिर हिंदी के लिए आजतक और अंग्रेजी के लिए इंडिया टुडे को मिला. पूरे साल आजतक और इंडिया टुडे सबसे ज्यादा देखे गए चैनलों में शामिल रहे.
Advertisement
ENBA अवॉर्ड्स में आजतक का बोलबाला, बेस्ट चैनल, बेस्ट एंकर समेत जीते कई खिताब
  • 4/10
टीवी टुडे नेटवर्क के न्यूज डायरेक्टर और आजतक के मैनेजिंग एडिटर सुप्रिय प्रसाद को सर्वश्रेष्ठ एडिटर-इन-चीफ  ऑफ द ईयर के रूप में सम्मानित किया गया.
ENBA अवॉर्ड्स में आजतक का बोलबाला, बेस्ट चैनल, बेस्ट एंकर समेत जीते कई खिताब
  • 5/10
आजतक की एग्जीक्यूटिव एडिटर अंजना ओम कश्यप और एग्जीक्यूटिव एडिटर रोहित सरदाना ने हिंदी के सर्वश्रेष्ठ एंकर्स का खिताब जीता. प्रोग्रामिंग कैटिगरी में सर्वश्रेष्ठ करेंट अफेयर्स (अंग्रेजी) का अवॉर्ड इंडिया टुडे को रेड रिपोर्ट: छत्तीसगढ़ के लिए दिया गया.

ENBA अवॉर्ड्स में आजतक का बोलबाला, बेस्ट चैनल, बेस्ट एंकर समेत जीते कई खिताब
  • 6/10
बेस्ट करेंट अफेयर्स (हिंदी) का अवॉर्ड आजतक के शो खबरदार कार्यक्रम के नाम गया है. सर्वश्रेष्ठ बिजनेस प्रोग्राम (हिंदी) का अवॉर्ड आजतक के शो श्वेतपत्र को दिया गया. इसके अलावा आजतक के स्पेशल रिपोर्ट को बेस्ट प्राइम टाइम शो का खिताब दिया गया है.
ENBA अवॉर्ड्स में आजतक का बोलबाला, बेस्ट चैनल, बेस्ट एंकर समेत जीते कई खिताब
  • 7/10
बेस्ट कवरेज ऑन सोशल इश्यू को लेकर उन्नाव रेप केस के लिए आजतक को ही अवॉर्ड मिला है. बेस्ट यूज ऑफ टेक्नोलॉजी का भी अवॉर्ड आजतक के खाते में गया. ये अवॉर्ड नवीन बिष्ट को दिया गया है. ईएनबीए बेस्ट टॉक शो (अंग्रेजी) में इंडिया टुडे का न्यूज ट्रैक शो पहला रनरअप रहा.
ENBA अवॉर्ड्स में आजतक का बोलबाला, बेस्ट चैनल, बेस्ट एंकर समेत जीते कई खिताब
  • 8/10
वहीं द लल्लनटॉप डॉट कॉम के एडिटर सौरभ द्विवेदी को डिजिटल न्यूज चैनल के बेस्ट एंकर का अवॉर्ड मिला. वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई को ENBA अवॉर्ड्स में लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया. साल 2019 में शानदार काम के लिए द लल्लनटॉप डॉट कॉम और न्यूज तक को बेस्ट डिजिटल मीडिया न्यूज चैनल का खिताब दिया गया. साल 2019 चुनाव का साल था और लोकसभा चुनाव के चलते ये और शानदार हो गया.
ENBA अवॉर्ड्स में आजतक का बोलबाला, बेस्ट चैनल, बेस्ट एंकर समेत जीते कई खिताब
  • 9/10
इस मौके पर इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन कली पुरी ने कहा, लोकसभा चुनाव किसी भी न्यूज चैनल के लिए परीक्षण की तरह होता है, क्योंकि हर चैनल अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करता है. इस साल अवॉर्ड जीतना और भी खास है. वो इसलिए क्योंकि हमारे न्यूजरूम में विविधता है. वहीं आजतक के सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज चैनल का अवॉर्ड जीतने पर उन्होंने कहा कि यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है और ये बात कि आजतक लीडरशिप की गारंटी है अपने आप में ही खासियत है.
Advertisement
ENBA अवॉर्ड्स में आजतक का बोलबाला, बेस्ट चैनल, बेस्ट एंकर समेत जीते कई खिताब
  • 10/10
उन्होंने कहा, बतौर टीम हमने सभी बड़े अवॉर्ड्स जीते हैं, चाहे वो हिंदी हो, अंग्रेजी हो या डिजिटल. यही बात हमें बाकियों से आगे खड़ा करती है. द्विभाषी फायदा होने के कारण हमें इंडिया और भारत को समझने में आसानी होती है. इसलिए भविष्य और भी उज्ज्वल है.
Advertisement
Advertisement