India vs England Test: लॉर्ड्स के (Lords) मैदान में भारत व इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच के दौरान एक बेहद मजेदार वाकया देखने को मिला. इस घटना ने सभी को हैरत में डाल दिया. वहीं, तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) समेत दूसरे खिलाड़ियों की हंसी छूट गई.
सभी फोटो- सोशल मीडिया/ ट्विटर)
दरअसल, लॉर्ड्स के मैदान में एक शख्स भारतीय टीम की (Indain Cricket Team) जर्सी पहनकर अंदर आ गया. यही नहीं मैदान में ही शख्स कहने लगा कि वह टीम इंडिया के लिए खेलता है.
— Cricket Shithousery (@CricketRustling) August 14, 2021
इस शख्स का नाम जारवो (Jarvo) बताया जा रहा है और उसकी जर्सी पर 69 नंबर लिखा था. वीडियो तेजी से सोशल मीडिया साइटों पर वायरल हो गया, अकेले ट्विटर पर 1 मिलियन से अधिक बार इसे देखा गया.
बाद में टीम इंडिया के कथित "12वें फील्डर" ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर अपनी पहचान बताई. एक ट्विटर यूजर डेनियल जार्विस ने कुछ तस्वीरें साझा कीं और दावा किया कि जो पिच पर गया था उसका नाम जारवो है. जिसमें लिखा था- "मुझे भारत के लिए खेलने वाला पहला श्वेत व्यक्ति होने पर गर्व है!"
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक इंग्लिश फैन भारत की जर्सी पहनकर मैदान में घुस गया और भारत की तरफ से फिल्डिंग करने लगा. कुछ पल के लिए ऐसा लगा मानो वह सचमुच भारतीय टीम का खिलाड़ी हो.
लेकिन जल्द ही उसकी पोल खुल गई. इसके बाद तुरंत ही वहां मौजूदा सिक्योरिटी गार्ड ने पकड़ लिया और उसे मैदान से बाहर लेकर चले गए. गेंदबाज मोहम्मद सिराज इस हरकत पर अपनी हंसी नहीं रोक पाए. रवींद्र जडेजा भी हैरान थे.