अंग्रेजी अखबार इकोनॉमिक टाइम्स की खबर के अनुसार, भारत सरकार ने बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन को सड़क बनाने का काम सौंप दिया है. यह सड़क तवांग के पास स्थित लुमला को भूटान के त्राशीगांग से जोड़ेगा. यहां से थिंपू नजदीक हो जाएगा. साथ ही भारतीय सीमा भी. इससे भारत और भूटान की सुरक्षा बढ़ जाएगी. साथ ही कनेक्टिविटी भी बढ़ेगी. (फोटोः एएफपी)