छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक शख्स की जान बेकाबू धार में ऐसी फंसी कि उसके प्राण संकट में आ गए. चारों तरफ पानी- गरजता पानी और डराता पानी था. रतनपुर के पास एक शख्स पानी में ऐसा कूदा कि बचना मुश्किल हो गया. लोगों ने मदद की कोशिश की लेकिन वो नाकाम रही. फिर वायुसेना को मोर्चा संभालना पड़ा. लंबे रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद उसे हेलिकॉप्टर से बचाया लिया गया.
(All Photo ANI)