भारतवंशी अमेरिकी नागरिक भव्या लाल को दुनिया की सबसे बड़ी स्पेस एजेंसी नासा में एक्टिंग चीफ ऑफ स्टाफ बनाया गया है. नासा ने अपने बयान में कहा है कि भव्या लाल के पास अपार अनुभव है. उन्हें इंजीनियरिंग और स्पेस टेक्नोलॉजी में महारत हासिल है. इससे नासा को काफी लाभ मिलेगा. (फोटोःट्विटर/भव्या लाल)
इससे पहले भव्या लाल राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रेसीडेंशियल ट्रांजिशन एजेंसी रिव्यू टीम का हिस्सा भी रही हैं. भव्या ने साल 2005 से 2020 तक इंस्टीट्यूट फॉर डिफेंस एनालिसिस साइंस एंड टेक्नोलॉजी पॉलिसी इंस्टीट्यूट (STPI) में रिसर्च स्टाफ भी रह चुकी हैं. (फोटोःट्विटर/भव्या लाल)
भव्या लाल व्हाइट हाउस ऑफिस ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी पॉलिसी और नेशनल स्पेस काउंसिल की विश्लेषण टीम की प्रमुख भी रही हैं. इसके अलावा उन्होंने फेडरल स्पेस ओरिएंटेड ऑर्गेनाइजेशन जैसे नासा, डिपार्टमेंट ऑफ डिफेंस और इंटेलिजेंस कम्यूनिटी के लिए भी काम किया है. (फोटोःनासा)
भव्या लाल ने लगातार दो बार नेशनल ओशियानिक एंड एटमॉसफियरिक एडमिनिस्ट्रेशन की फेडरल एडवाइजरी कमेटी की सदस्य रह चुकी है. साथ ही वह नासा कॉमर्शियल रिमोट सेंसिंग की एक्सर्टनल काउंसिल सदस्य, और इनोवेटिव एडवांस्ड कॉन्सेप्ट्स प्रोग्राम कमेटी की सदस्य भी रही हैं. (फोटोःट्विटर/भव्या लाल)
STPI ज्वाइन करने से पहले भव्या C-STPS LLC की प्रेसीडेंट थी. यह कंपनी साइंस, टेक्नोलॉजी संबंधी नीतियां और रिसर्च को लेकर सलाहकार का काम करती है. भव्या मैस्याचुसेट्स स्थित ग्लोबल पॉलिसी रिसर्च कंस्लटेंसी सेंटर फॉर साइंस एंड टेक्नोल़जी पॉलिसी स्टडीज में निदेशक भी रह चुकी हैं. (फोटोःट्विटर/भव्या लाल)
इसके अलावा भव्या लाल न्यूक्लियर एंड इमर्जिग टेक्नोलॉजीस इन स्पेस (NETS) नामक अंतरराष्ट्रीय सालाना सेमिनार की होस्ट रही है. भव्या इसके अलावा स्मिथसोनियन नेशनल एयर एंड स्पेस म्यूजियम के साथ भी जुड़ी रही हैं. भव्या न्यूक्लियर इंजीनियरिंग एंड पब्लिक पॉलिसी हॉनर सोसाइटी की भी सदस्य हैं. (फोटोःनासा)
स्पेस सेक्टर में भव्या लाल के कार्यों को देखते हुए उन्हें इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ एस्ट्रोनॉटिक्स का सदस्य भी बनाया गया था. भव्या ने अपनी बीएससी और एमएससी की डिग्री क्रमशः न्यूक्लियर एनर्जी और टेक्नोलॉजी एंड पॉलिसी में ली है. भव्या ने जॉर्ज वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी से पब्लिक पॉलिसी एंड पंब्लिक एडमिनिस्ट्रेश में डॉक्टरेट हैं. (फोटोःनासा)