आपको लद्दाख का पैंगोंग त्सो झील तो याद ही होगा. ये वही जगह है जहां बीते साल चीन और भारतीय सेना के बीच कई महीनों तक तनातनी बनी रही थी. इस तनाव का असर दोनों देशों के रिश्तों पर भी पड़ा था और इसमें दरारें आ गई थीं. लेकिन अब इस इलाके से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो आपको भी जवानों का जोश देखकर डांस करने पर मजबूर कर देगा. इस वीडियो को केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है.
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने लद्दाख में पैंगोंग त्सो झील के पास नाचते हुए सैनिकों का एक वीडियो साझा किया जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. लोग इस वीडियो की खूब तारीफ कर रहे हैं और जवानों के लिए प्यार जता रहे हैं. हर तरफ वीडियो और उसमें जवानों के जज्बे की तारीफ हो रही है.
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के मंत्री ने इसे 25 मार्च को ट्विटर पर साझा किया था. उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा, "जब भी सैनिकों को मजा आता है तो बहुत अच्छा लगता है! बहादुर भारतीय सेना गोरखा जवानों और सहयोगियों के साथ लद्दाख (सिक) के पांगोंग त्सो में संगीत का आनंद.
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के मंत्री ने इसे 25 मार्च को ट्विटर पर साझा किया था. उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा, "जब भी सैनिकों को मजा आता है तो बहुत अच्छा लगता है! बहादुर भारतीय सेना गोरखा जवानों और सहयोगियों के साथ लद्दाख (सिक) के पांगोंग त्सो में संगीत का आनंद.
ट्विटर यूजर्स ने कमेंट्स सेक्शन में हजारों कमेंट किए और कहा वे इस खूबसूरत वीडियो का आनंद ले रहे हैं. वो सैनिकों की भावना को पसंद करते हैं. एक यूजर ने लिखा, "यह प्यारा है .... सच्ची खुशी." एक अन्य शख्स ने टिप्पणी की, " मुझे यह पसंद आया, भगवान मेरे भाइयों को आशीर्वाद दें। जय हिंद।"
यहां देखिए वीडियो
It feels great whenever soldiers enjoy! Brave Indian Army Gorkha Jawans and colleagues with full music at Pangong Tso in Ladakh. pic.twitter.com/d56Qjl3RhN
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) March 25, 2021