scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

आखिर Sig 716 को क्यों कहते हैं 'शूट टू किल' गन, जिसका सेना ने दिया ऑर्डर

आखिर Sig 716 को क्यों कहते हैं 'शूट टू किल' गन, जिसका सेना ने दिया ऑर्डर
  • 1/9
लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर चीन से तनातनी के बीच भारतीय सेना ने अपनी तैयारियों को और मजबूत करना शुरू कर दिया है. इसी के तहत भारतीय सेना ने 72 हजार अमेरिकन असॉल्ट रायफल खरीदने का फैसला लिया है. इसके लिए सेना की तरफ से ऑर्डर भी दे दिया गया है. ये सभी अत्याधुनिक हथियार अमेरिका से खरीदे जाएंगे.
आखिर Sig 716 को क्यों कहते हैं 'शूट टू किल' गन, जिसका सेना ने दिया ऑर्डर
  • 2/9
बता दें कि पहले बैच के ऑर्डर के पूरा हो जाने के बाद सेना की तरफ से इस बंदूक के दूसरे बैच के लिए ऑर्डर दिया गया है. इससे पहले सेना को 72 हजार अमेरिकी असॉल्ट रायफलें मिल चुकी हैं जिसका इस्तेमाल उत्तरी कमांड और ऑपरेशनल एरिया में किया जा रहा है.
आखिर Sig 716 को क्यों कहते हैं 'शूट टू किल' गन, जिसका सेना ने दिया ऑर्डर
  • 3/9
इस रायफल की सबसे खास बात ये है कि इसकी रेंज 500 मीटर (आधा किलोमीटर) तक है. इसमें 7.62mm का बोर है. साथ ही इसकी गोली दूसरे बंदूकों के मुकाबले बड़ी होती है जो ज्यादा घातक है. इस बंदूक से लगाया गया निशाना बेहद सटीक होता है और एक गोली में ही दुश्मन को ढेर करने की क्षमता है. यही वजह है कि इसे शूट टू किल रायफल माना जाता है.
Advertisement
आखिर Sig 716 को क्यों कहते हैं 'शूट टू किल' गन, जिसका सेना ने दिया ऑर्डर
  • 4/9
सेना के सूत्र ने कहा कि सेना को अपने हथियारों के लिए जो बजट मिला है उसके तहत हम 72 हजार और अमेरिकी असॉल्ट रायफल का ऑर्डर दिया जा रहा है जिससे हमारे सैन्य बलों की ताकत बढ़ेगी.
आखिर Sig 716 को क्यों कहते हैं 'शूट टू किल' गन, जिसका सेना ने दिया ऑर्डर
  • 5/9
बता दें कि इससे पहले जो 72 हजार Sig 716 असॉल्ट राइफलें भारतीय सेना को मिली हैं उनका इस्तेमाल आतंकरोधी अभियानों में किया जा रहा है. इससे आतंकवाद के खिलाफ सुरक्षाबलों की लड़ाई को मजबूती मिली है. इससे पहले, भारत ने फास्ट ट्रैक प्रक्रियाओं के तहत अमेरिका से 72,000 राइफल खरीदने के लिए 700 करोड़ रुपये का करार किया था.
आखिर Sig 716 को क्यों कहते हैं 'शूट टू किल' गन, जिसका सेना ने दिया ऑर्डर
  • 6/9
ये नई रायफलें अभी सेना में इस्तेमाल किए जा रहे इंसास की जगह लेंगी. इंसास को भारत में ही सेना के लिए हथियार बनाने वाली ऑर्डिनेंस फैक्ट्री की तरफ से तैयार किया गया था.

आखिर Sig 716 को क्यों कहते हैं 'शूट टू किल' गन, जिसका सेना ने दिया ऑर्डर
  • 7/9
योजना के मुताबिक अमेरिका से करीब डेढ़ लाख  Sig 716 असॉल्ट राइफलें खरीदी जाएंगी जिनका इस्तेमाल आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन और लाइन ऑफ कंट्रोल (पाकिस्तान सीमा) पर तैनात जवान करेंगे. इस हथियार से आतंकवादियों से लड़ने में मदद मिलेगी. जबकि बाकी सेना एके 203 रायफल का इस्तेमाल करेगी जिसका निर्माण अमेठी की आयुध फैक्ट्री में भारत और रूस के साझा सैन्य उपक्रम के तहत किया जाता है.
आखिर Sig 716 को क्यों कहते हैं 'शूट टू किल' गन, जिसका सेना ने दिया ऑर्डर
  • 8/9
भारतीय सेना बीते कई सालों से अपने इंसास रायफलों को बदलना चाहती थी लेकिन किसी न किसी वजह से यह काम अटक जाता था. अभी हाल ही में लाइट मशीन गन (एलएमजी) की कमी की वजह से रक्षा मंत्रालय ने इजारायली कंपनी को 16 हजार लाइट मशीन गन का ऑर्डर दिया था.
आखिर Sig 716 को क्यों कहते हैं 'शूट टू किल' गन, जिसका सेना ने दिया ऑर्डर
  • 9/9
बता दें कि मई के महीने से ही वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारत और चीनी सेना के बीच तनाव बना हुआ है. चीन ने अपने इलाके में भारी सैन्य बलों की तैनाती अभी भी कर रखी है जिसके जवाब में भारत ने भी वहां सैनिकों की संख्या बढ़ाई है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement