scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

UAE: भारतीय शख्स ने जीता जैकपॉट, एक पर्ची से मिल गए 20 करोड़

एक झटके में शख्स बना करोड़पति
  • 1/5

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के शारजाह में रहने वाला भारतीय मूल का एक शख्स गुरुवार को एक झटके में करोड़पति बन गया. उसने 10 मिलियन दिरहम (करीब 20 करोड़ रुपये) का एक बड़ा जैकपॉट जीता है.

एक झटके में शख्स बना करोड़पति
  • 2/5

खलीज टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक मूल रूप से पंजाब के रहने वाले गुरप्रीत सिंह शारजाह में एक आईटी मैनेजर के रूप में काम करते हैं. उन्होंने 12 अगस्त को टिकट 067757 नंबर से लकी ड्रा खरीदा था.

एक झटके में शख्स बना करोड़पति
  • 3/5

आयोजकों ने तीन सितंबर को गुरप्रीत सिंह को फोन किया और उन्हें बताया कि उन्होंने लॉटरी जीती है. पहले तो गुरप्रीत को लगा कि कोई उनके साथ मजाक कर रहा है. लेकिन जब उन्होंने सच जाना तो हैरान रह गए.

Advertisement
एक झटके में शख्स बना करोड़पति
  • 4/5

रिपोर्ट के मुताबिक, गुरप्रीत सिंह पिछले दो साल से अधिक समय से बिग टिकट रैफल लॉटरी में हिस्सा ले रहे हैं लेकिन सोशल मीडिया पर होने वाले लकी ड्रा पर उनका ध्यान बहुत कम जाता था.

एक झटके में शख्स बना करोड़पति
  • 5/5

उन्हें नहीं पता था कि इस महामारी में उनका समय बदल जाएगा. उन्होंने कहा कि जैकपॉट के पैसों से वह अरब अमीरात में एक घर खरीदेंगे और पंजाब से अपने माता-पिता को यहां लाएंगे ताकि वे उनके साथ रह सकें.

Advertisement
Advertisement