3 दिसंबर की रात थी किलर्स नाइट
भारतीय नौसेना ने रात में ही पाकिस्तान के ऊपर हमला बोल दिया. पाकिस्तान के पास उस समय रात में हमला करने वाले लड़ाकू जहाज नहीं थे. भारतीय नौसेना ने 3 विद्युत क्लास मिसाइल बोट्स, 2 एंटी सबमरीन्स और एक टैंकर से हमला बोला. कराची की हालत खराब हो गई थी. (फोटोः नौसेना)