scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

भारतीय यूट्यूब चैनल पर पाक महिलाओं की बोली, एक्शन में जौनपुर पुलिस

eid
  • 1/5

ईद जैसे त्योहार के मौके पर भारत में एक यूट्यूबर ने अपने चैनल पर शर्मनाक हरकत की जिसके बाद अब उसे कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा. दरअसल भारत के एक यूट्यूब चैनल 'लिबरल डोगे' ने गुरुवार, 13 मई को एक लाइव वीडियो स्ट्रीम किया, जिसमें पाकिस्तानी महिलाओं की ईद उल-फितर वाली तस्वीरों पर लोग अश्लील टिप्पणी कर रहे थे और कथित तौर पर उनकी बोली लगा रहे थे. कई सोशल मीडिया हैंडल द्वारा दावा किया गया कि इस यूट्यूब चैनल को रितेश झा नाम का शख्स चला रहा है.

eid
  • 2/5

ईद के उत्सव की तस्वीर जैसे ही सोशल मीडिया पर पोस्ट हुई उस पर महिला विरोधी कमेंट करना लोगों ने शुरू कर दिया और इसका लाइव स्ट्रीम भी किया गया. आरोप है कि इस लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान पुरुषों ने महिलाओं को 'रेटिंग' दिया और उनके 'लुक' पर टिप्पणी करते हुए उनकी 'नीलामी' की बोली लगाने लगे.

eid
  • 3/5

इस यूट्यूब वीडियो को लाइव स्ट्रीम करने के साथ ही उसपर कैप्शन लिखा गया था कि "आज, हम वासना से भरी आंखों से महिलाओं का पीछा करेंगे," लोगों द्वारा उन्हें कॉल आउट करने के लिए अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ले जाने के बाद वीडियो को YouTube पर प्राइवेट कर दिया गया. 
 

Advertisement
eid
  • 4/5

इसके खिलाफ पाकिस्तान की महिला ने ट्विटर इंडिया को टैग करते हुए शिकायत की जिसके बाद उत्तर प्रदेश पुलिस हरकत में आ गई. जौनपुर पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जानकारी दी गई कि साइबर सेल को यूट्यूब चैनल के खिलाफ सूचना और कानूनी कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है.

eid
  • 5/5

हालांकि इस लाइव स्ट्रीमिंग वीडियो में ना सिर्फ पाकिस्तानी महिलाओं बल्कि भारतीय महिलाओं को भी निशाना बनाया गया. इसके खिलाफ कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय समन्वयक हसीबा अमीन ने सोशल मीडिया ट्विटर पर दिल्ली पुलिस को टैग करते हुए कार्रवाई की मांग की है.


 

Advertisement
Advertisement