जंगल में शाकाहारी जानवरों की कमी आई है, इसकी वजह से तेंदुए अब पालतू पशुओं की तलाश में घूम रहे हैं इसीलिए महू रेंज में आने वाले जंगलों में तेंदुए के हमले से मरने वाले मवेशियों की संख्या में इजाफा हुआ है. चोरल-महू में करीब 32 तेंदुए हैं. फिलहाल मामला फॉरेस्ट विभाग तक पहुंचा है और अब तेंदुए को पकड़ने की कवायद शुरू की है.