scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

तेंदुए के खौफ से 2 घंटे पेड़ पर बैठा रहा युवक, पालतू कुत्ता बन गया शिकार

तेंदुए के खौफ से 2 घंटे पेड़ पर बैठा रहा युवक, पालतू कुत्ता बन गया शिकार
  • 1/7
जंगल में मवेशी चरा रहे एक युवक का जैसे ही तेंदुए से सामना हुआ तो पेड़ पर चढ़ गया. करीब 2 घंटे तक वह पेड़ पर बैठकर मदद आने का इंतजार करता रहा. इस दौरान तेंदुए ने उसके पालतू कुत्ते को शिकार बना लिया जो पेड़ के नीचे ही अपने मालिक के इंतजार में डटा था. इस सारी घटना को युवक ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया जो वीडियो बाद में तेजी से वायरल हो गया.
तेंदुए के खौफ से 2 घंटे पेड़ पर बैठा रहा युवक, पालतू कुत्ता बन गया शिकार
  • 2/7
इंदौर जिले की महू तहसील के बड़ी जाम बुरालिया के जंगलों में अजय सिंह डाबर अपने मवेशी चराने गया हुआ था कि अचानक उसके सामने तेंदुआ आ गया. जान बचाने के लिए अजय तत्काल पेड़ पर चढ़ गया.
तेंदुए के खौफ से 2 घंटे पेड़ पर बैठा रहा युवक, पालतू कुत्ता बन गया शिकार
  • 3/7
इसी बीच उसके मवेशी भी जान बचाकर भाग गए लेकिन अजय का वफादार कुत्ता पेड़ के नीचे ही मालिक की जान बचाने के लिए खड़ा रहा जिसका शिकार तेंदुए ने कर लिया. अजय ने तेंदुए की ये सारी गतिविधि मोबाइल में रिकॉर्ड की लेकिन वो अपने पालतू कुत्ते को बचाने की हिम्मत नहीं जुटा सका.
Advertisement
तेंदुए के खौफ से 2 घंटे पेड़ पर बैठा रहा युवक, पालतू कुत्ता बन गया शिकार
  • 4/7
तेंदुए के पेड़ के नीचे खड़े होने के बावजूद अजय ने हिम्मत नहीं हारी वो तकरीबन दो घंटे तक पेड़ पर चढ़ा रहा. ये खबर गांव में फैलते ही गांव वाले इकट्ठे होकर जंगल पहुंचे और अजय सिंह को पेड़ पर से उतारकर वापस लाए.

तेंदुए के खौफ से 2 घंटे पेड़ पर बैठा रहा युवक, पालतू कुत्ता बन गया शिकार
  • 5/7
अजय सिंह को अंदाजा नहीं था कि अचानक तेंदुए से उसका आमना-सामना हो जाएगा इसलिए वो निश्चिंत होकर जंगल में अपने मवेशी चरा रहा था लेकिन शिकार की तलाश में घूम रहे तेंदुए ने हमला कर दिया लेकिन अजय अपने हौसले की वजह से बच गया.

तेंदुए के खौफ से 2 घंटे पेड़ पर बैठा रहा युवक, पालतू कुत्ता बन गया शिकार
  • 6/7
इस इलाके में 20 से ज्यादा पालतू जानवरों को तेंदुआ शिकार बना चुका है. इंदौर के नजदीक महू वन क्षेत्र में तेंदुओं का आतंक बढ़ने लगा है. पिछले 6 महीने में कई मवेशियों को इन्होंने अपना शिकार बनाया है. ज्यादातर हमले जंगल में चरने गई गाय और भैंसों पर हुए हैं जबकि कुछ मामलों में तेंदुओं ने गांव में घुसकर मवेशियों पर हमला किया है. 
तेंदुए के खौफ से 2 घंटे पेड़ पर बैठा रहा युवक, पालतू कुत्ता बन गया शिकार
  • 7/7
जंगल में शाकाहारी जानवरों की कमी आई है, इसकी वजह से तेंदुए अब पालतू पशुओं की तलाश में घूम रहे हैं इसीलिए महू रेंज में आने वाले जंगलों में तेंदुए के हमले से मरने वाले मवेशियों की संख्या में इजाफा हुआ है. चोरल-महू में करीब 32 तेंदुए हैं. फिलहाल मामला फॉरेस्ट विभाग तक पहुंचा है और अब तेंदुए को पकड़ने की कवायद शुरू की है.

Advertisement
Advertisement