scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

इस बाबा ने प्रवचन में बताया- बेटा पैदा करने का 'ऑड-ईवन' फॉर्मूला

इस बाबा ने प्रवचन में बताया- बेटा पैदा करने का 'ऑड-ईवन' फॉर्मूला
  • 1/5
मराठी कीर्तनकार और उपदेशक इंदुरीकर महाराज ने एक प्रवचन के दौरान एक ऐसी टिप्पणी की, जिसकी हर जगह चर्चा हो रही है. उन्होंने बेटा पैदा करने का ऑड-ईवन फार्मूला बताया है. इसका वीडियो भी वायरल हो गया है.
इस बाबा ने प्रवचन में बताया- बेटा पैदा करने का 'ऑड-ईवन' फॉर्मूला
  • 2/5
दरअसल, इंदुरीकर महाराज का कहना है कि ईवन डे पर संबंध बनाने से लड़का पैदा होता है जबकि ऑड दिन पर ऐसा करने से लड़की पैदा होती है.
इस बाबा ने प्रवचन में बताया- बेटा पैदा करने का 'ऑड-ईवन' फॉर्मूला
  • 3/5
अहमदनगर जिले के एक गांव में कीर्तन के दौरान इंदुरीकर महाराज ने यह टिप्पणी की है. उनका यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
Advertisement
इस बाबा ने प्रवचन में बताया- बेटा पैदा करने का 'ऑड-ईवन' फॉर्मूला
  • 4/5
इंदुरिकर महाराज को अपने अंदाज में प्रवचन देते हुए इस बयान को सुना जा सकता है. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी बताया कि अगर संभोग बीच में छूट गया तो पैदा होने वाले बच्चे की गुणवत्ता पर फर्क रहेगा.
इस बाबा ने प्रवचन में बताया- बेटा पैदा करने का 'ऑड-ईवन' फॉर्मूला
  • 5/5
जानकारों का कहना है कि इस टिप्पणी की वजह से उनपर पूर्व-गर्भाधान और प्री-नेटल डायग्नोस्टिक तकनीक (पीसीपीएनडीटी) अधिनियम के प्रावधानों के तहत कार्रवाई भी की जा सकती है.  (Photos: Social Media)
Advertisement
Advertisement