scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

जेल में मर्डर से दहशत में कैदी, फ‍िनाइल पीकर सुसाइड की कोश‍िश

जेल में मर्डर से दहशत में कैदी, फ‍िनाइल पीकर सुसाइड की कोश‍िश
  • 1/5
जेल में एक कैदी की हत्या के बाद दूसरे कैदी इतने दहशत में हैं क‍ि वह सुसाइड करने का प्रयास करने लगे हैं. बिहार के हाजीपुर जेल में एक कैदी का मर्डर हुआ तो वहां से कैदियों को श‍िफ्ट करने की तैयारी चल रही थी. इनमें में से एक ने बुधवार को सुसाइड की कोश‍िश की.
जेल में मर्डर से दहशत में कैदी, फ‍िनाइल पीकर सुसाइड की कोश‍िश
  • 2/5
बिहार के हाजीपुर जेल में एक कैदी ने आत्महत्या की कोशिश की जिसके बाद जेल प्रशासन ने आनन-फानन में घायल कैदी को हॉस्प‍िटल पहुंचाया. 
जेल में मर्डर से दहशत में कैदी, फ‍िनाइल पीकर सुसाइड की कोश‍िश
  • 3/5
बताया जा रहा है क‍ि मादक पदार्थ रखने के आरोप में (एनडीपीसी एक्ट) सजा भुगत रहे  सजायाफ्ता कैदी ने खुद को बाथरूम में बंद कर ल‍िया. कैदी ने खुद को जेल के बाथरूम में बंद करने के बाद फिनाइल पीकर आत्महत्या की कोशिश की.
Advertisement
जेल में मर्डर से दहशत में कैदी, फ‍िनाइल पीकर सुसाइड की कोश‍िश
  • 4/5
आत्महत्या की कोशिश करने वाला कैदी हाजीपुर निवासी सुभास कुमार बताया जा रहा है. वह पिछले 4 सालों से हाजीपुर जेल में सजा काट रहा है. कैदी के सुसाइड करने के बाद जेल प्रशासन कैदी को हॉस्पिटल में लेकर पहुंचा. जिसके बाद घायल कैदी को पटना रेफर किये जाने की तैयारी की जा रही है.
जेल में मर्डर से दहशत में कैदी, फ‍िनाइल पीकर सुसाइड की कोश‍िश
  • 5/5
गौरतलब है क‍ि 3 जनवरी को हाजीपुर जेल में शूटआउट हुआ था. जिसमें जेल के एक कैदी को दूसरे कैदी ने गोली मार दी, ज‍िससे कैदी की मौत हो गई. जेल में हत्या की वारदात के बाद करीब 29 कैदियों को हाजीपुर जेल से अन्य जेलों में ट्रांसफर किये जाने की प्रक्रिया की जा रही थी. सुसाइड करने वाले कैदी को भी भागलपुर जेल भेजे जाने की तैयारी थी. इसी बात से नाराज कैदी ने बुधवार सुबह-सुबह सुसाइड की कोशिश की.  
Advertisement
Advertisement