फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को रोल मॉडल मानने वाली एमपी के खरगोन जिले की तनीषा ने प्रियंका से प्रेरित होकर 6 किलो वजन घटाया और घर में कांच के सामने रैंप पर चलने की प्रैक्टिस की. निमाड़ से पहली बार किसी युवती का चयन मिस इंडिया सुपर मॉडल नेशनल लेवल स्पर्धा में हुआ और खूबसूरत आंखों की बदौलत मिस इंडिया सुपर मॉडल नेशनल लेवल स्पर्धा में सेकंड रनरअप का स्थान पाया.
खरगोन के आदर्श नगर में रहने वाली तनीषा वर्मा का बचपन से ख्वाब है मिस इंडिया बनने का. बचपन में सबने कहा- आंखें बेहद खूबसूरत हैं, उन्हीं की बदौलत खरगोन की बेटी बन गई मिस मॉडल इंडिया 2021.
प्रियंका चोपड़ा से प्रेरित होकर खरगोन की तनीषा ने 6 किलो वजन घटाया, घर में कांच के सामने रैंप पर चलने की प्रैक्टिस की, लखनऊ में हुई इंडिया सुपर मॉडल नेशनल लेवल स्पर्धा में देश-प्रदेश की अन्य युवतियों से बेहतर प्रदर्शन किया और दूसरा स्थान पाया.
दरअसल, अपनी खूबसूरत आंखों के चलते तनीषा वर्मा को इंडिया सुपर मॉडल नेशनल लेवल स्पर्धा में दूसरा स्थान मिला है. ये पहला अवसर है जब मॉडलिंग के क्षेत्र में जिले की बेटी ने इतना बड़ा मुकाम हासिल किया हो. लखनऊ में हुई चार दिनी इस स्पर्धा में प्रदेश-देश के कई युवतियों ने सहभागिता की थी.
तनीषा बताती हैं कि बचपन में उन्हें सभी कहते थे कि आंखें बेहद खूबसूरत हैं, आज इन्हीं की बदौलत वह इंडिया सुपर मॉडल नेशनल लेवल की स्पर्धा में सेकंड रनरअप रहीं. उपलब्धि हासिल करने के बाद घर लौटी तनीषा ने बताया इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उनके पिता राजकुमार वर्मा व मां दीपिका की बड़ी भूमिका रही. तनीषा सिंगिंग का शौक भी रखती है. इसके पूर्व में इंडियन आइडल में भी प्रदर्शन कर चुकी हैं.
तनीषा ने बताया कि मॉडलिंग की दिशा में जाने के लिए उन्हें दोस्त श्रूति ने प्रेरित किया लेकिन आगे बढ़ने से पहले बढ़ते वजन ने उम्मीदें तोड़ी. तनीषा ने खूब मेहनत की और छह किलो वजन घटाया. रैंप पर चलने का अभ्यास करने के लिए घर में घंटों शीशे के सामने वॉकिंग की.
तनीषा ने कहा कि लखनऊ में जिस समय मुझे यह शील्ड दी जा रही थी, वो बड़ा सुकून वाला पल था. एमपी के साथ खरगोन को रिप्रजेंट करना बेहद सुखद रहा. तनीषा ने कहा कि आगे वह फिल्मी कॅरियर में भी हाथ आजमाएंगी.