scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

सेक्स म्यूजियम की तस्वीर को मॉडल ने इंस्टाग्राम पर किया शेयर, जाना पड़ा जेल

 Instagram
  • 1/7

एक इंस्टाग्राम मॉडल को एम्स्टर्डम के सेक्स म्यूजियम में ली गई अपनी तस्वीर को सोशल मीडिया पर डालना भारी पड़ गया. अब इस मॉडल को अपने देश तुर्की में मुकदमे का सामना करना पड़ रहा है. मॉडल पर तुर्की के अश्लीलता कानूनों के तहत केस दर्ज किया गया है. (तस्वीर - इंस्टाग्राम/tasskinmerve)

 Instagram
  • 2/7

23 वर्षीय इंस्टाग्राम मॉडल ने कहा कि एक साल पहले एम्स्टर्डम के विश्व प्रसिद्ध सेक्स म्यूजियम में ली गई तस्वीरें पोस्ट करने के बाद उसे तुर्की में अश्लीलता कानूनों के तहत मुकदमे का सामना करना पड़ा रहा है. (तस्वीर - इंस्टाग्राम/tasskinmerve)

 Instagram
  • 3/7

इस मॉडल का नाम मर्व तास्किन है. मॉडल का कहना है कि वह जनवरी 2020 में अपने 22वें जन्मदिन के मौके पर कुछ दोस्तों के साथ सेक्स म्यूजियम गई थीं. मॉडल ने म्यूजियम में चित्रों और मूर्तियों के सामने कुछ तस्वीरें खींचीं और इंस्टाग्राम पर अपने 580,000 से अधिक फॉलोअर्स के लिए शेयर कर दिया. (तस्वीर - इंस्टाग्राम/tasskinmerve)
 

Advertisement
 Instagram
  • 4/7

मॉडल ने बीबीसी को बताया कि उसका मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना था लेकिन तुर्की के अधिकारियों को तस्वीरें पसंद नहीं आई और उन्होंने घर लौटने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया. (तस्वीर - इंस्टाग्राम/tasskinmerve)

 Instagram
  • 5/7

इंस्टाग्राम मॉडल का कहना है कि वह अब तुर्की के प्रतिबंधात्मक अश्लीलता कानून के तहत मुकदमे का सामना कर रही है. इस कानून के तहत इंटरनेट पर आपत्तिजनक समझी जाने वाली सामग्री को प्रकाशित या प्रसारित करना अपराध है. (तस्वीर - इंस्टाग्राम/tasskinmerve)

 Instagram
  • 6/7

तुर्की की दंड संहिता के अनुच्छेद 226 के तहत दोषी पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति को तीन साल तक की जेल की सजा हो सकती है. (तस्वीर - इंस्टाग्राम/tasskinmerve)
 

 Instagram
  • 7/7

मॉडल ने नीदरलैंड के पारूल अखबार को बताया, "मैं एम्स्टर्डम में सेक्स म्यूजियम में साझा की गई एक तस्वीर के लिए जेल नहीं जाना चाहती. (तस्वीर - इंस्टाग्राम/tasskinmerve)
 

Advertisement
Advertisement