scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

इस खान से निकला 378 कैरेट का हीरा, कीमत जानकर दंग रह जाएंगे आप

 378 कैरेट का हीरा
  • 1/5

दक्षिणी अफ्रीकी देश बोत्सवाना में 378 कैरेट के सफेद हीरे की खोज की गई है, जिसकी कीमत 110 करोड़ रुपये है. इसे कनाडाई खोजकर्ता ने खान से ढूंढ कर निकाला है. इसे शीर्ष गुणवत्ता वाला हीरा माना जाता है.

 378 कैरेट का हीरा
  • 2/5

378 कैरेट का यह शानदार हीरा इस साल अब तक का दूसरा 300+ कैरेट कैटेगिरी का है. इस हीरे को लेकर ल्यूसारा कंपनी के सीईओ ईरा थॉमस ने मंगलवार को बयान जारी कर बताया कि इस तरह का शानदार हीरा मिलना 2021 की एक मजबूत शुरुआत है." 

 378 कैरेट का हीरा
  • 3/5

थॉमस ने कहा कारोव बोत्सवाना की खान उच्च गुणवत्ता की हीरे की क्षमता को उजागर करता है. "378 कैरेट और 341-कैरेट जैसे बड़े हीरे की निरंतर ऱोज कारोव में भूमिगत संपदा और वित्त निर्माण के अवसर को निरंतर मजबूती और अतिरिक्त आधार प्रदान करती है. 

Advertisement
 378 कैरेट का हीरा
  • 4/5

उन्होंने कहा की यहां साल 2026 में कई खनिजों क्षेत्रों का पता लगाए जाने के बाद कम से कम 13 सालों तक खनन का काम किया जाएगा.

 378 कैरेट का हीरा
  • 5/5

थॉमस ने आगे कहा कि 378 कैरेट का हीरा 2015 में कारोव से बरामद किए जाने वाले 200 कैरेट से अधिक का 55 वां हीरा है. बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में हीरे की मांग हमेशा बनी रहती है और जिस हीरा का कैरेट जितना अधिक होता है उसकी कीमत भी उतनी ही ज्यादा होती है..बता दें कि कैरेट महंगे धातुओं और हीरे की शुद्धता को मापने का पैमाना है. 

Advertisement
Advertisement