scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

IPL शुरू होने से पहले बेसब्र हुए फैंस, सोशल मीडिया पर फनी मीम्स की बाढ़

IPL
  • 1/7

क्रिकेट प्रशंसकों के लिए आज का दिन किसी त्योहार से कम नहीं है क्योंकि आज इंडियन प्रीमियर लीग के 14 वें सीजन का आगाज हो रहा है. क्रिकेट प्रशंसकों को इसका इंतजार किस कदर था और वो इसको लेकर कितने उत्साहित हैं ये सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मीम्स को देखकर अंदाजा लगा सकते हैं.

IPL
  • 2/7

आज आईपीएल के शुभारंभ पर पहला मुकाबला विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) और धाकड़ ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा की टीम मुंबई इंडियंस (एमआई) के बीच हैं. मैच शुरू होने में अभी कई घंटे हैं लेकिन ये आईपीएल की लोकप्रियता ही है कि दोनों टीमों के प्रशंसकों के बीच सोशल मीडिया पर भिड़ंत शुरू हो चुकी है.

IPL
  • 3/7

आईपील को लेकर दर्शक किस कदर बेसब्र हो रहे हैं उसको लेकर कई फनी मीम्स सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है. एक वीडियो में आईपीएल शुरू होने पर टीम इंडिया के प्लेयर्स और आईपीएल टीम के खिलाड़ियों को फिल्मी गाने पर नाचते हुए दिखाया गया है. 

Advertisement
IPL
  • 4/7

एक अन्य सोशल मीडिया मीम्स में थ्री इडियट फिल्म के एक सीन को शेयर किया गया है जिसमें वायरस फोन पर किसी को बता रहा है कि इस साल भी आपका बेटा आईपीएल नहीं जीत पाएगा. तस्वीर में विराट कोहली चुपके से वायरस की बात सुनते हुए और चौंकते हुए नजर आ रहे हैं.

IPL
  • 5/7

वहीं एक तस्वीर में शख्स को अकेले बैठा हुआ दिखाया गया है जो आईपीएल के शुरू होने का इंतजार कर रहा है और सोच रहा है कि आखिर कब आईपीएल मैच खेला जाएगा.
 

IPL
  • 6/7

वहीं एक अन्य मीम्स में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली को आईपीएल के शुरू होने से पहले मैदान पर खुशी जताते हुए और आईपीएल खत्म होने के बाद हार की वजह से रोते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि आरसीबी एक बार भी आईपीएल के खिताब को नहीं जीत पाई है.

IPL
  • 7/7

वहीं एक अन्य मीम्स धोनी को लेकर वायरल हो रहा है. इस मीम्स में एक फिल्म का सीन शेयर किया गया है जिसमें बताया गया है कि लोग उम्मीद कर रहे थे कि यह धोनी का अंतिम आईपीएल है लेकिन नेता आकर घोषणा करता है कि धोनी अभी और भी आईपीएल खेलेंगे.

Advertisement
Advertisement